हिंदू धर्म शास्त्रों में हर दिन का एक अलग महत्व है. यही वजह है कि दिन के हिसाब से बाल से लेकर नाखून काटने तक को शुभ और अशुभ माना जाता है. इसके अनुसार, ये काम यदि शुभ दिनों में किए जाए तो जीवन में खुशहाली आती है. वहीं गलत दिनों में बाल काटने, धोने से लेकर शेविंग कराने तक से अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. वहीं शादीशुदा महिलाओं की जिंदगी समस्याओं से सभर जाती है. व्यक्ति को गरीबी का सामना करना पड़ता है. 

सुहागिनों महिलाओं को इस दिन नहीं धोने चाहिए बाल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां का सामना करना पड़ता है. पति पत्नी में क्लेश उत्पन्न होता है. वहीं सोमवार के दिन भी महिलाओं के लिए बाल धोना वर्जित माना गया है.

इन तिथियों में भी नहीं धोने चाहिए बाल

वहीं धार्मिक मान्यताओं की मानें तो शादीशुदा महिलाओं को विशेष तिथियों पर भी बाल धोने से बचना चाहिए. इसमें एकादशी तिथि शामिल है. इस दिन बाल धोना अशुभ माना जाता है. इसके अलावा अमावस्या पर बाल धोने से मां लक्ष्मी और पितर तक नाराज हो जाते हैं. इससे घर की बर​कत चली जाती है. वहीं पितृदोष उत्पन्न होता है. 

बाल धोने के लिए ये हैं शुभ दिन

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महिलाओं के लिए बाल धोने ​का शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार का होता है. इस दिन बाल धोने से घर में सुख—समृद्धि व खुशहाली आती है. साथ ही वैवाहिक जीवन में भी प्यार बढ़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर महिलाएं अशुभ दिन बाल धोती हैं तो पति की उम्र कम हो सकती ळै. वहीं कंगाली छा जाती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है) 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
hair wash astro tips women should never wash hair on these days know bad effects es din nahi dhone chhaiye baal
Short Title
महिलाओं को इस दिन गलती से भी नहीं धोने चाहिए बाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hair Wash Tips
Date updated
Date published
Home Title

महिलाओं को इस दिन गलती से भी नहीं धोने चाहिए बाल, तबाह हो जाती है शादीशुदा जिंदगी, झेलनी पड़ती है कंगाली

Word Count
335
Author Type
Author