हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. व्रत करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. इस बार मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 7 मार्च 2025 यानी आज रखा जाएगा. जीवन में चल रही किसी भी तरह की समस्या का समाधान के लिए भक्त इस व्रत को कर सकते हैं. इससे माता रानी की कृपा और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. अगर आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है तो मासिक दुर्गाष्मी पर ये उपाय कर सकते हैं. इनसे माता रानी की कृपा प्राप्ति के साथ सभी कामनाएं पूर्ण हो जाएगी...
अगर आपकी सुख समृद्धि और खुशियों को किसी की नजर लग गई है तो दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा को हलवे और उबले हुए चने का भोग लगाएं. साथ ही 6 सफेद कौड़ियां एक लाल कपड़े में बांधकर को माता रानी को अर्पित करें. इसके बाद मां दुर्गा मंत्र दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः/ स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि/दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या/ सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता. का कम से कम 11 बार जप करें.
कर्ज से हैं परेशान
अगर आप कर्ज से परेशान हैं और इससे मुक्ति पाना चहाते हैं तो मासिक दुर्गाष्टमी पर 5 सफेद कौड़ियां लेकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर मां देवी को समर्पित करें. माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना करें. इसके बाद लाल कपड़े को उठाकर अपने साथ घर वापस ले आयें और अपनी तिजोरी में रख लें. ऐसा करने मनी फ्लो बढ़ेगा. आर्थिंक तंगी में सुधार होग और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
समस्याओं से मिल जाएगा छुटकारा
अगर आप परिवार में बीमारी से लेकर अन्य पारिवारिक समस्याओं से परेशान हैं तो आज मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के साथ ही लाल चुनरी अर्पित करें. मां दुर्गा जी के मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते. का कम से कम 11 बार जप करें. ऐसा करने से आपको सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.
व्यापार में बढ़ेगा लाभ
अगर आप व्यापार में मंदी या रुकावटों का सामना कर रहे हैं. दिन रात की मेहनत के बाद भी व्यापार में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो आज स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनकर माँ दुर्गा की विधिपूर्वक धूप-दीप आदि से पूजा करें. पूजा के समय एक एकाक्षी नारियल लेकर उस पर सात बार मौली लपेटकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपको बिजनेस संबंधी समस्याएं और रुकावटें खत्म हो जाएंगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

आज रखा जाएगा मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत, ये उपाय करते ही दूर हो जाएंगे सभी दुख