Mauni Amavaysa 2025: इस साल मौनी अमावस्या पर कई ऐसे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनमें कई राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. इस बार मौनी अमावस्या पर एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बन रहा है. इसमें मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा और बुध ग्रह एक साथ आएंगे. इससे त्रिग्रही योग बनेगा. ऐसा योग 50 साल बाद बना है. इस संयोग से 3 राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इनका गोल्डन टाइम शुरू होगा. आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां...
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग बेहद फलदायक साबित होगा. आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बहुत ही अच्छा रहेगा. पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. वहीं संतान की तरफ कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. इससे मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि
त्रिग्रही योग का लाभ तुला राशि के जातकों को खूब मिलेगा. इनके लिए यह गोल्डन टाइम है, जो भी काम करेंगे. उसमें सफलता प्राप्त होगी. भौतिक सुखों की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. घर में कोई वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. धन वृद्धि हो सकती है. घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा. माता पिता से संबंध मजबूत होंगे.
मकर राशि
इस राशि के जातकों का व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की मिलेगी. धनधान्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. इस समय किया गया निवेश शुभ रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इस मौनी अमावस्या पर 50 साल बना शुभ त्रिग्रही योग, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत शुरू होगा गोल्डन टाइम