Ank Shastra Mulank: हर किसी की राशि और मूलांक के अनुसार उसके भाग्य से लेकर कर्म और व्यवहार तक अलग होता है. अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक अनुसार व्यक्ति के स्वामी ग्रह अलग अलग होते हैं. उसी ग्रह का प्रभाव जातक पर पड़ता है. किसी भी व्यक्ति को जानने-समझने के लिए आप उनके मूलांक समझ सकते हैं. इससे व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. ऐसे ही आज हम बात कर रहे हैं. मूलांक 3 की है. यह मूलांक किसी भी महीने की 3,12,21 और 30 तारीख में जन्मे लोगों को होता है. इस मूलांक के जातक वादे के बड़े पक्के होते हैं. ये जिससे भी वादा करते हैं. उसे पूर्ण रूप निभाते हैं. आइए जानते हैं इस मूलांक के लोगों की विशेषताएं. उनका व्यक्तित्व से लेकर व्यवहार और भाग्य कैसा होता है...
वादे के होते हैं पक्के
मूलांक 3 यानी किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख में जन्मे लोग अपने वादे के बड़े पक्क होते हैं. यह लोग अपने किए हुए वादों को बड़ी शिद्दत से निभाने पर भरोसा करते हैं. ये लोग दिमाग के तेज होने के साथ ही मेहनती होते हैं. यह अपनी हर बात को बहुत ही चतुराई के साथ रखते हैं और आगे भी बढ़ते हैं.
साहसी होते हैं इस मूलांक के लोग
मूलांक 3 के लोग बेहद साहसी होते हैं. ये कठिन से कठिन परिस्थितियों में हार नहीं मानते हैं. अगर इन्हें किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो उसके लिए बुद्धि से लेकर पूरी मेहनत लगा देते हैं. अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जान लगा देते हैं और सफलता भी प्राप्त करते हैं.
प्रतिनिधित्व करने की होती है विशेषता
इस मूलांक के लोगों में प्रतिनिधित्व करने की विशेषता होती है. ये अच्छे वक्ता होने के साथ ही अच्छे नेता बनने के गुण वाले होते हैं. इनमें बातचीत की एक कला होती है, जिसके बल पर ये किसी को भी आसानी से प्रभावित कर लेते हैं. यह अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

वादे के पक्के होते हैं इस मूलांक के लोग, वादा करने के बाद किसी भी हाल में करते हैं पूरा