Palmistry Lucky Lines On Hand: आपने देखा होगा ​कि एक तरफ कुछ लोग दिन रात की मेहनत के बाद भी अमीर नहीं हो पाते हैं. उन्हें काम में सफलता नहीं मिल पाती. वहीं कुछ लोगों को थोड़ी सी मेहनत पर ही सफलता मिल जाती है. इसके पीछे की वजह भाग्य का साथ देना भी है, जब भाग्य साथ देता है तो व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. कम मेहनत करने पर भी जिंदगी में बहुत कुछ अचीव कर लेते हैं. इन लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. इसका पता आप हथे​लियों की रेखा और चिन्हों को देखकर भी लगा सकते हैं. दरअसल हस्तशास्त्र में ऐसी ही कुछ रेखा और चिन्हों के बारें में बताया गया है, जिनके हथेली में होने पर व्यक्ति को राजयोग मिलता है. यानी ये लोग जीवन में खूब पैसा और धन दौलत कमाते हैं. इन्हें जीवन में पैसे की कमी नहीं पड़ती. आइए जानते हैं कि वो कौन सी रेखा और चिन्ह हैं, जो राजयोग होने का संकेत देती हैं...

हथेली में इन ​चिन्हों के होने पर बनता है राजयोग

हाथों की हथेलियों के बीच घोड़ा, घड़ा, पेड़ या स्तंभ का चिन्ह बना होना बेहद शुभ होता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यही वे चिन्ह हैं, जो व्यक्ति के जीवन में राजसुख का संकेत देते हैं. ऐसे लोगों के भाग्य में राजयोग बना होता है. यही वजह है कि ये लोग बहुत धनवान होते हैं. इन्हें जीवन में सारी सुख- सुविधाएं मिलती हैं.

हथेली में त्रिशूल का चिन्ह

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस भी व्यक्ति की हथेलियों में रेखाओं के बीच त्रिशूल का चिन्ह बना होता है. यह बेहद भाग्यशाली होते हैं. यह चिन्ह भाग्य रेखा को चंद्र पर्वत से गुजरने वाली रेखा को छू रही होतो ऐसा व्यक्ति को सरकारी नौकरी या कोई बड़ा पद प्राप्त होता है. साथ ही इनमें कई अच्छे गुण होते हैं, जिनके बल पर यह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे लोग राजनीति में भी बड़ा नाम कमाते हैं. 

हथेली में हल, तलवार या पहाड़

हथेली में रेखाओं के बीच हल, तलवार या पहाड़ का चिन्ह बना होना भी बेहद शुभ माना जाता है. हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर  हाथ में बनी रेखाओं के बीच में इनमें से कोई भी एक चिन्ह है तो माना जाता है कि ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत रहती है. ये लोग कारोबार में खूब पैसा कमाते हैं. ये लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. ऐसे लोग गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी अमीर बनते हैं. 

इन पर होती है शनिदेव की कृपा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा से उंगली तक जाए तो ऐसा व्यक्ति राजाओं की तरह जीवन जीते हैं. इन लोगों को शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होते हैं. शनिदेव की कृपा से इन राशियों के जातकों किस्मत हमेशा साथ देती है. ये बड़े प्रशासनिक पद पर तैनात होते हैं. इन्हें जीवन में खूब नाम और धन संपत्ति मिलती है. ये लोग मेहनती होते हैं और हर मुकाम को आसानी से हासिल कर लेते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
palmistry lucky lines signs and rajyog on palm indiactes these lines and signs hastrekha shastra rajyog bnati hai ye rekhaiye
Short Title
हथेली में मौजूद ये रेखा और चिन्ह देते हैं राजयोग का संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palmistry Lucky Lines On Palm
Date updated
Date published
Home Title

हथेली में मौजूद ये रेखा और चिन्ह देते हैं राजयोग का संकेत, व्यक्ति के पास जीवन में कभी नहीं होती धन की कमी

Word Count
547
Author Type
Author