प्रत्येक व्यक्ति की जन्मतिथि का योग उसका अभाज्य अंक होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी विशेष दिन को जन्मे लोग व्यवसाय में बहुत अच्छा नाम कमाते हैं. इन लोगों का कारोबार दूर-दूर तक फैलता है.   

चलिए जानें कौन से अंक वाले होते है सफल बिजनेसमैन
  
1-ये भाग्यशाली लोग 5 अंक वाले लोग हैं. किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का जन्म अंक 5 होता है. अंक 5 वाले लोग व्यवसाय में बहुत अच्छे होते हैं.  
 
2-पंचम भाव का स्वामी बुध है और यह बुद्धि, व्यापार और वाणी का कारक है. बुध ग्रह के प्रभाव के कारण अंक 5 वाले लोग न केवल बहुत बुद्धिमान बनते हैं बल्कि महान व्यवसायी भी बनते हैं.  
 
3- इस राशि के लोग व्यापार में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं. उनका कारोबार कई देशों में फैला हुआ है. ये लोग जोखिम लेने से नहीं हिचकिचाते और इसलिए अचानक बड़ी सफलता प्राप्त कर लेते हैं.  
 
4- अंक 5 वाले लोग किसी बात को लेकर न तो बहुत दुखी होते हैं और न ही बहुत खुश. सभी परिस्थितियों में संयमित बने रहने की उसकी क्षमता उसे लम्बी दूरी की दौड़ का घोड़ा बनाती है. ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं.
  
5-ये लोग खूब धन-दौलत और शोहरत कमाते हैं और विलासितापूर्ण जीवन का आनंद लेते हैं. ये लोग निवेश करने में भी अच्छे होते हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि वे पैसे के लिए काम नहीं करते, बल्कि पैसा उनके लिए काम करता है.

ये भी जान लें मूलांक 5 वालों के बारे में

1-मूलांक 5 के लोग अपनी बुद्धिमानी के दम पर बहुत कुछ हासिल करते हैं. लेकिन प्रेम संबंधों के मामलों में यह लोग बहुत अनलकी होते हैं. इस मूलांक के लोगों के प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं या तो इन्हें पार्टनर से धोखा मिलता है या फिर छोटी-छोटी बातों पर इनका मनमुटाव होता रहता है.

2- लोग अपने दिमाग से काम लेते हैं और हर चुनौती को स्वीकार करते हैं. ये लोग व्यापार, लेखन, मीडिया जैसे क्षेत्रों में सफल होते हैं. 

3-मूलांक 5 वाले होते हैं व्यवसायी से मूलांक 5 वाले लोग बहुत तेज होते हैं. ये लोग बिजनेस माइंडेड होते हैं और ज्यादातर मामलों में व्यावहारिक रूप से सोचते हैं. 

4- ये आकर्षक पर्सनालिटीऔर  लुभावना व्यक्तित्व वाले होते हैं  मूलांक 5 के लोग मानसिक श्रम करते हैं, दिमाग से काम लेते हुए आगे बढ़ते हैं.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)  

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
People born on 5, 14 or 23 dates become Big businessman or Industrialist Business is spread across many countries mulank 5 wale kaise hote hain
Short Title
इन तारीखों को जन्मे लोग बनते हैं बड़े बिजनेसमैन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इस मूलांक वाले बनते हैं सबसे सफल बिजनेसमैन
Caption

इस मूलांक वाले बनते हैं सबसे सफल बिजनेसमैन

Date updated
Date published
Home Title

इन तारीखों को जन्मे लोग बनते हैं बड़े बिजनेसमैन, देश ही नहीं विदेशों तक फैला रहता है कारोबार 
 

Word Count
432
Author Type
Author
SNIPS Summary