हर महीने कोई न कोई ग्रह गोचर करने के अलावा अपनी चाल में परिवर्तन करता है. इसका असर सभी राशियों के जातकों से लेकर देश और दुनिया पर पड़ता है. यह कई लोगों के शुभ तो कुछ लोगों पर अशुभ प्रभाव डालती है. हर महीने सूर्य देव भी अलग अलग राशियों में गोचर करते हैं. सूर्य इस समय मेष राशि में हैं. इसके बाद 15 मई 2025 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य वृषभ राशि में 14 जून 2025 तक रहेंगे. इसके बाद 15 जून 2025 को मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे. सूर्य के वृषभ राशि में आने से कुछ राशियों को लाभ होगा. इन राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. करियर से लेकर बंद काम चल पड़ेंगे. आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां...
मिथुन राशि
ग्रहों के राजा सूर्य देव मिथुन राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में सूर्य के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ आपसी समझ व तालमेल बढ़ेगा. निवेश में अच्छे रिटर्न मिलेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. धन आगमन के योग बनेंगे.
कन्या राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों का भाग्य जागृत होगा. इन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सूर्य कन्या के दशम भाव में प्रस्थान करेंगे. इनके प्रभाव से कन्या वालों को व्यापार में लाभ होगा. नौकरी पेशा करने वालों को तरक्की मिलेगी. नये पद या जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है. पति पत्नी के रिश्तों में सुधार होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ साबित होगा. इन्हें जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं. लंबे समय से अटके हुए काम बन जाएंगे. जीवन में किसी भी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हर काम बनते चले जाएंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ कारी साबित होगा. इसके प्रभाव उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिंक स्थिति अच्छी होगी. व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं. इनकम के सोर्स बढ़ सकते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

सूर्य के गोचर से इन 4 राशियों के जातकों की चमक जाएगी किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता