Vastu Ke Niyam: जिस तरह ज्योतिष का महत्व है. ठीक ऐसे ही घर में वास्तु शास्त्र के नियमों को बेहद अहम माना जाता है. इन नियमों का पालन करने पर घर में सुख शांति बढ़ती है. वहीं इनकी अनदेखी करने पर घर में वास्तुदोष लगता है. इसके प्रभाव से घर में नकारात्मकता के साथ ही जीवन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. आर्थिंक तंगी, कर्ज और रोग से व्यक्ति परेशान हो जाता है. कई बार वास्तु नियमों का पालन करने पर भी अनजाने में ऐसे काम कर देते हैं, जिसके चलते व्यक्ति को एक ही समय में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही आर्थिक संकट इतना बड़ा हो जाता है कि व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है. आइए जानते हैं हमें किन गलतियों से बचना चाहिए.

वास्तु शास्त्र की मानें तो व्यक्ति को घर के मुख्य द्वार पर कूड़े का डिब्बा नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है. मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर कूड़ेदान रखने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. ऐसा करने से धन की देवी नाराज हो जाती हैं. माता रानी दरवाजे से वापस लौट जाती हैं.

रात को गंदे और झूठे बर्तन छोड़ना 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी गंदे या इस्तेमाल किए हुए बर्तन रात भर नहीं रखने चाहिए. चाहे आपको कितनी भी रात क्यों न हो गई हो, रात के समय बर्तनों को धो कर रही सोना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा न करने पर घर के अंदर से बरकत चली जाती है. मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है. इसके चलते मनुष्य को धन धान्य कमी और कर्ज का सामना करना पड़ता है. 

बाथरूम में खाली बाल्टी रखना

अक्सर लोग बाथरूम में स्नान करने या काम के बाद बाल्टी को खाली छोड़ देती है. वास्तु नियमों के अनुसार, ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से धनहानी होती है. बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी, टब आदि नहीं रखना चाहिए. इसमें पानी भरकर रखें. अगर आप पानी भरकर नहीं रखना चाहते हैं तो इसे उल्टा करके रख दें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

शाम के समय गलती से भी किसी को न दें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को शाम के समय यानी सूर्यास्त या उसके बाद किसी को भी सफेद चीज जैसे दूध, दही और नमक का दान नहीं करना चाहिए. यह तीनों ही चीजें मां लक्ष्मी की कारक मानी जाती हैं. ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है और व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दब जाता है.

बिस्तर पर बैठकर खाना

वास्तु शास्त्र में नियमों की मानें तो व्यक्ति को बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. इससे वास्तुदोष प्रकट होता है. घर में नकारात्मकता आती है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. घर में सुख समृद्धि में बाधा आती है. रोग दोष बढ़ने लगते हैं. 

ऐसे दूर कर सकते हैं घर की नकारात्मकता

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में एक चुटकी नमक रखना चाहिए. घर में झगड़े होते हैं तो नमक डालकर पोंछा लगाएं. इसके अलावा घर की साज सज्जा सही ढंग से करें. इधर उधर से सामान न डालें. वास्तु दोषों के कारण घर में हमेशा कलह-क्लेश रहता है या फिर आर्थिंक परेशानियां बढ रही है तो मंगलवार से ही कर्ज चुकाना शुरू कर दें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज से शीघ्र मुक्ति मिलती है. इसके अलावा शाम या रात के समय किसी को भी पैसे देने से बचें. यदि इसे किसी को देना बहुत जरूरी हो तो अगली सुबह तक का इंतजार करें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
vastu ke upay and tips You should not do these 4 things in life even by mistake vastu ke niyam
Short Title
जीवन में गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, कंगाली के साथ बढ़ता है कर्ज 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Niyam
Date updated
Date published
Home Title

जीवन में गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम, कंगाली के साथ बढ़ता है कर्ज

Word Count
634
Author Type
Author