न्यूमोरोलॉजी में एक मूलांक ऐसा है जो एक उम्र के बाद अकेले रहना पसंद करता है और उसके दोस्त 2 या 4 ही रह जाते हैं. इतना ही नहीं वह खुद में रहना पसंद करता है और खुश भी रहता है, क्योंकि समय से साथ इसे पता चल जाता है कि इसके अपने ही इसे सबसे ज्यादा दुख देते हैं.
ये वो मूलांक है जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए खड़ा रहता है और दूसरों के दुख से दुखी भी होता है. लेकिन अंत में इसे लोगों से बुराईयां मिलती है और ताने. जो 30 की उम्र तक आते-आते इसे लोगों से अलग करने लगता है. ये मूलांक जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करता क्योंकि इसे कई धोखे मिल चुके होते हैं. इस मूलांक के लोग ओवर इमोशनल होते हैं. मन से जीवनभर बच्चे रहते हैं लेकिन समय के थपेड़ों के चलते ये ऊपर से सख्त बनते जाते हैं.
इतना ही नहीं, इनके रिश्तेदार, पड़ोसी या सहयोगी इनकी मदद और सलाह से आगे बढ़ते हैं लेकिन ऊपर पहुंच कर ये उनकी ही जड़ काटने लगते हैं. ये वो लोग होते हैं जो मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन इनको सफलता उतनी नहीं मिलती जितने के ये हकदार होते हैं. ये कभी ऊंचाई पर पहुंचते है तो कभी फिर से बेहद नीचे आ जाते हैं. इनके साथ ये जीवन भर लगा रहता है.
संभवत: अगर आपसे ये सब मेल खाता होगा तो आप समझ ही चुके होंगे की हम किस मूलांक की बात कर रहे. जी हां हम बात कर रहे मूलांक 4 की. किसी भी महीने के 4, 13, 22 या 31 को अगर आपका जन्म हुआ है तो आपका मूलांक 4 है और ये सारी बातें आपसे जरूर मेल खाती होंगी.
मूलांक 4 के बारे में और भी जानें खास बातें
मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से मेहनती होते हैं. वे अपने चुने हुए कार्य में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वे अपने काम में पूरी तरह से लीन रहते हैं. जब तक वे जो काम शुरू करते हैं वह पूरा नहीं हो जाता, तब तक उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती.
इस अंक में जन्मे लोग जोखिम लेने से नहीं हिचकिचाते. उन्हें परिणाम की परवाह नहीं है. वे कोई भी परिणाम स्वीकार करते हैं, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक. निर्णय बिना किसी हिचकिचाहट के शीघ्रता से लिये जाते हैं. वे दूसरों से अलग सोचते हैं.
करियर की बात करें तो अंक 4 वाले लोगों को मीडिया, राजनीति और कानून जैसे क्षेत्रों में सफलता मिलने की सबसे अधिक संभावना होती है. ये वे क्षेत्र हैं जहां आपका दूसरों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. वे हमेशा दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं. वे अपने करियर और दैनिक दिनचर्या में बहुत अनुशासित हैं.
मूलांक चार वाले मनमौजी होते हैं, ये लोगों के पीछे नहीं भागते. ये अपने हिसाब से अपने तरीके से काम करते हैं
मूलांक चार वालों का दिमाग बहुत तेज होता है, क्योंकि ये राहु से गवर्न होते हैं, इनकी सलाह और सोच समय से आगे की होती है. इसलिए लोग इनकी बाते देर से समझ पाते हैं.
मूलांक चार वाले धार्मिक होते हैं लेकिन पाखंड या इललॉजिकल चीजों को नहीं मानते. ये वो होते हैं जो मन सच्चा तो कटौती में गंगा के तर्ज पर चलते हैं.
मूलांक चार वाले बेहद खुले दिमाग के होते हैं और हंसमुख और बिंदास होने के कारण सामने वाले इन्हें ईजी गोइंग समझ लेते हैं, खासकर लड़कियों के मामले में इनके दोस्त ही इन्हें प्रपोज करते रहते हैं क्योंकि इनको लगता है लड़की उनको लाइन मार रही है, जबकि मूलांक 4 की लड़कियां सभी के साथ ऐसे ही बात करती हैं. सामने वाली की गलतफहमी से वह हैरान हो जाती हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सबसे दुर्भाग्यशाली मूलांक कौन सा माना जाता है?
इस मूलांक वालों को अपने ही देते हैं धोखा, साफ दिल होकर भी करते हैं संघर्ष