भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय हर क्रिकेट फैंस की जुबां पर छाए हुए हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक ने धमाकेदार पार खेलकर सबको अपना फैन बना लिया है.
इस कारनामे के बाद हर कोई उनको भारत के भविष्य का सितारा कह रहा है. अभिषेक शर्मा टी20 प्रारुप में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
कैसा रहा है अभिषेक शर्मा का करियर
अभिषेक शर्मा ने करियर के शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी शुरु की थी. मगर बाद में उनको घरेलू क्रिकेट में पंजाब और आईपीएल में हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए. वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते है. अभिषेक ने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी.
वो साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए थे. जिसके बाद से अभिषेक अभीतक उसी टीम में बने हुए हैं. अभिषेक ने भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. जिसमें उनके बल्ले से 33.45 की औसत से 535 रन बनाए हैं.
वही अभिषेक ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में पंजाब टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जहां उनके बल्ले से 1071 रन और 20 विकेट रहे हैं. जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 61 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें 2014 रन और 38 विकेट भी झटके हैं.
कितनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ करीब 12 करोड़ के आस-पास है. उनको क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से जरिए पैसे मिलते हैं.
अभिषेक को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं उनको बीसीसीआई की ओर से एक टी20 मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Abhishek Sharma Net Worth: आलीशान घर, महंगी गाड़ियां... अभिषेक शर्मा कितनी संपत्ति के हैं मालिक