Yashasvi Jaiswal coach: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की कहानी कांटों से भरी है. उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत में गोलगप्पे तक बेचे थे लेकिन आज वे आईपीएल में धूम मचा रहे हैं. इस जाबाज क्रिकेटर के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने बल्लेबाज के बैंक खाते को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. 

एक पॉडकास्ट में ज्वाला सिंह ने यशस्वी के साथ अपने कॉन्फ्लिक्ट्स को लेकर बात की है. यशस्वी के बचपन के कोच से पूछा गया कि क्या यशस्वी का बैंक अकाउंट आप एक्सेस करते थे. अभी भी चीजें वैसी ही हैं या उसने अपने हाथ में ले ली हैं? इस पर कोच जवाब देते हैं कि नहीं अभी उसने चीजें अपने हाथ में ले ली हैं. उसने मुझे बीच में बोला कि सर मैं खुद अपना अकाउंट हैंडल करना चाहता हूं. थोड़े टाइम मैंने मना किया और जबरन भी मना किया, लेकिन फिर भी वो बोला कि मुझे करना है तो मैंने उसको दे दिया. ' 

आगे कोच ने कहा, 'जब तक मैं हैंडल करता था तब तक जो भी चीजें आती थीं. मैं उसे देता था. हां, ये जरूर चाहता था कि जब वो बड़ा क्रिकेटर बन जाएगा तब एक सर्टन स्तर तक मैं मालिक रहूंगा और जो भी आएगा-जाएगा मेरे हिसाब से रहना चाहिए. मैंने उसको ये बात बोली थी कि बेटा देख अभी तो सब अच्छा है. पर समस्या तब आती है जब पैसे आते हैं. तो मैंने उसको बोला था कि कभी भी ये मत सोचना कि ये तेरा पैसा है. न मैं कभी सोचूंगा कि ये मेरा पैसा है. हम दोनों ने मेहनत की है, हम दोनों इसके जिम्मेदार हैं. जो तेरी जरूरत होगी तू पूरी करना और जो मेरी जरूरत होगी, उसे मैं पूरा करूंगा.'


यह भी पढ़ें - IPL के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा ऐलान, मुंबई नहीं अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Laxdshort (@laxdshort)

कोच के जवाब से भड़के यूजर्स

कोच के जवाब की क्लिप इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई. इस रील पर अब दबाकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आरबीआई कहता है अपना अकाउंट किसी को न दें.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो सैलरी दे सकता था लेकिन अकाउंट का एक्सेस क्यों चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बीसी कोचिंग दे रहा है कि बच्चों का फ्यूचर खरीद रहा है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लालची है भाई.' किसी अन्य यूजर ने लिखा, 'गुरु के नाम पर कलंक.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Childhood coachcricketer Yashasvi Jaiswal revealed the secrets about his bank account users got angry on the 50-50 talk said greedy
Short Title
क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के बैंक खाते को लेकर बचपन के कोच ने खोले राज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोच
Date updated
Date published
Home Title

क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के बैंक खाते को लेकर बचपन के कोच ने खोले राज, 50-50 की बात पर भड़के यूजर्स, बोले-'लालची' 

Word Count
429
Author Type
Author