CSK vs SRH: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 43वां मैच होने जा रहे है. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन अभी तक चेन्नई और हैदराबाद दोनों का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन 8 में से 2 मुकाबले जीतकर टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अगर दोनों में से किसी को भी प्ले ऑफ की रेस में रहना है तो आज का मैच जीतना जरूरी है.
प्लेऑफ की रेस
जो भी टीम आज का मैच जीतती है वह टीम प्ले ऑफ में रहेगी, वहीं जो टीम हार जाएगी वह लगभग प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि चेपॉक की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
वहीं बॉलरों की बात करें तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंदबाजों को आज मदद मिलेगी. स्पिनरों के लिए यह पिच अनुकूल रहना चाहिए. हालांकि, हाल के दिनों में सतह में बदलाव आया है और CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इसकी शिकायत की है.
कैसा रहेगा चेपॉक का मौसम
मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में भी परेशानी आ सकती है. यहां पर अगर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी तो अनुकूल रहेगा. अभी तक इस सीजन यहां पर 4 मुकाबलें खेले गए है जिनमें से चेन्नई को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल को चेन्नई में बारिश की संभावना न के बराबर हैं, लेकिन गर्मी जरूर परेशान कर सकती हैं. स्टैंड में बैठे लोगों को गर्मी जूरूर परेशान कर सकती हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद सनराइजर्स
हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs SRH
CSK vs SRH: चेपॉक में आज होगा CSK और SRH का भविष्य तय, जो हारा वो गया! मैच से पहले जानिए पिच और वैदर रिपोर्ट