DC vs RR: आईपीएल 2025 में आज यानी 18 अप्रैल को एक धमाकेदार मुकाबला होने वाला हैं. आज दिल्ली और राजस्थान के बीच राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाना हैं. इस सीजन में अब तक दिल्ली की टीम ने अपने पांच मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मैच गंवाया है, जो पिछला मुकाबला एमआई के खिलाफ हुआ था। वहीं अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो उन्होंने अब तक इस सीजन में जो छह मैच खेले हैं उनमें उनकी टीम ने सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 4 मैचों को गंवाया.
अभी तक दिल्ली में हुआ एक ही मैच
ऐसे में राजस्थान की टीम 2 अंकों की तलाश में आज दिल्ली फतेह करने के उद्द्श्य से मैदान में उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भी चाहेगी कि किसी भी तरह से ये मैच उसके हाथ से नहीं जाना चाहिए. आज होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथों में होगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) करेंगे. आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. अभी तक इस सीजन में दिल्ली के ग्राउंड पर एक ही मैच खेला गया है.
इस पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले
उस मैच के आधार पर देखा जाए तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक फायदेमंद नजर आ रही हैं. तब बाजी मुम्बई ने मारी थी और दिल्ली की हार हुई थी. तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को तूफानी पारी खेलने में मदद मिलती है. इस पिच पर फास्ट बॉलर को थोड़ा सा मेहनत करने की जरूरत हैं. अगर गेंदबाजों को विकेट निकालना है तो आज कुछ अलग करके दिखाना पडे़गा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

DC vs RR
DC vs RR: आज दिल्ली और राजस्थान के बीच होगा महामुकाबला, किसका साथ देगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और कैसा रहेगा मौसम