बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाद से लगातार भारतीय टीम के कप्तान को लेकर मसला चल रहा है. इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि टेस्ट टीम का अगल कप्तान कौन होगा. कई खेल एक्सपर्ट ऋषभ पंत को अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाना का सुझाव दे रहे हैं.
मगर इसके पहले ही ऋषभ पंत को कप्तान मिल सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. मगर ऐसा हो सकता है पंत को दिल्ली की रणजी टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
कब होगा टीम का ऐलान
डीडीसीए जल्द ही रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है. जिसमें ऋषभ पंत को टीम की कमान मिलने की उम्मीद है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी को डीडीसीए की सेलेक्शन कमेटी राउंड टू के मैच के लिए टीम का ऐलान करेगी.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बैठक में पंत को कप्तान बनाए जाने को लेकर मुहर लग चुकी है. जबकि मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा. मगर विराट कोहली के खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
गृह प्रवेश की तैयारियों में जुटे है कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय पर अपनी घर के गृह प्रवेश की तैयारियों में जुटे हुए है. विराट कोहली का घर मुंबई के अलीबाग में बनकर तैयार हो चुका है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में कोहली का बल्ला काफी खामोश रहा था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है. जहां विराट कोहली भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. वनडे विश्व कप 2023 में कोहली के बल्ले ने कमाल का प्रदर्शन किया था. भारत के फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही एक बार फिर पुराने रंग में नजर आए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ऋषभ पंत बनेंगे टीम के कप्तान, कोहली के खेलने पर सस्पेंस जारी, जल्द होगा टीम का ऐलान