भारतीय टीम के कप्तान और टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिटमैन के नाम से क्रिकेट जगत में विख्यात रोहित शर्मा मौजूदा समय में आईपीएल खेल रहे हैं. रोहित शर्मा वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने बल्ले से के दम पर गेंदबाजों को नाकों चने चबवाए हैं. रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित ने क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऑफ-स्पिनर के तौर पर रखा था. चलिए आज आपको उनके जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
ऑफ-स्पिनर बनने का सपना
क्रिकेट की दुनिया में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी. मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल असोसिएशन से खेलते हुए रोहित ने अपनी क्रिकेट ऐकैडमी में ऑफ ब्रेक की प्रैक्टिस की लेकिन उनके कोच दिनेश लाड़ ने उनकी बल्लेबाजी की क्षमता को पहचान लिया. इसके बाद उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी. इसके बाद ही रोहित की जिंदगी बदल गई.
कहां हुआ जन्म
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोड़ में रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ. उनके पिता गुरूनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट फर्म हाउस में काम करते थे, वहीं उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है. इनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है. रोहित को अपने बचपन में गरीबी और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. आर्थिक तंगी के चलते रोहित का बचपन अपने दादा के साथ बीता था. बचपन से ही रोहित को क्रिकेट में काफी रुचि थी. इसके बाद उनके चाचा ने उन्हें एक क्रिकेट कैंप में भर्ती करा दिया. उनके कोच ने उनका स्कूल चेंज करवा दिया. स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लेने के बाद उनके कोच दिनेश लाड़ ने उनकी स्कूल की फीस माफ करवा दी. इसके बाद रोहित ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से अंडर-14, अंडर-15 और अंडर-19 टीमों में जगह बनाई.
साल 2007 में रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया. रोहित को उनकी काबिलियत के दम पर उस साल खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुन लिया गया. टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन करने के बाद रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 16 गेंद पर 30 रन बनाते हुए जीत में अहम योगदान दिया.
कैसे बने हिटमैन
रोहित शर्मा को "हिटमैन" उनकी तूफानी बल्लेबाजी शैली, खासकर छक्के लगाने की उनकी क्षमता के लिए कहा जाता है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार छक्के लगाकर अपनी इस पहचान को स्थापित किया है. उनकी शानदार बल्लेबाजी देख, रवि शास्त्री ने उन्हें "द हिटमैन" नाम दिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rohit Sharma Birthday: कठिन परिस्थियों में भी कभी नहीं हारा, चुनौतियों से बना क्रिकेट का एक मजबूत सितारा, जानें कैसे बने रोहित शर्मा Hitman