भारत के प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड की पारी के दौरान बड़ा बदलाव हो गया. बल्लेबाजी के दौरान शिवम दूबे को हेलमेट पर गेंद लगी थी. जिसके बाद कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर टीम इंडिया में हर्षित राणा की एंट्री हो गई.
कन्कशन सब्स्टिट्यूट नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगती है. तो उसकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
आते ही कर दिया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ पारी का 12वां ओवर जब हर्षित राणा फेंकने आए तो. हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि राणा को भारत के प्लेइंग इलेवन में ही नहीं थे. हालांकि को शिवम दूबे के कन्कशन सब्स्टिट्यूट बनाकर टीम में शामिल हुए थे.
HARSHIT RANA - THE CONCUSSION SUBSTITUTE FOR DUBE STRIKES IN HIS FIRST OVER. 🔥 pic.twitter.com/Yrj9nZA1wS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2025
Comes on as concussion substitute...
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
... and strikes soon after he's given the ball
Harshit Rana gives #TeamIndia their 4th success with the ball!
Follow The Match ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/037UYPshs2
हर्षित राणा ने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल ओवर में ही लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद उनका सेलीब्रेशन देखने लायक था.
टी20 में बने भारत के पहले खिलाड़ी
टी20 इंटरनेशनल में भारत के पहले कन्कशन सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी हर्षित राणा बन गए हैं. अभी तक भारत का कोई खिलाड़ी ऐसे टी20 मैच नहीं खेला था. वही वो कन्कशन सब्स्टिट्यूट के जरिए डेब्यू करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में क्रिकेट में डेब्यू (फुल मेम्बर टीमें)
ब्रायन मुडज़िंगन्यामा टेस्ट vs श्रीलंका, हरारे 2020
नील रॉक वनडे vs वेस्टइंडीज, किंग्स्टन 2022
खाया ज़ोंडो टेस्ट vs बांग्लादेश, गक़ेबरहा 2022
मैट पार्किंसन टेस्ट vs न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स 2022
कामरान गुलाम वनडे vs न्यूजीलैंड कराची 2023
बहिर शाह टेस्ट vs बांग्लादेश मीरपुर 2023
हर्षित राणा टी20I vs इंग्लैंड पुणे 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में अचानक हुई हर्षित राणा की एंट्री, किसी ने सोचा नहीं होगा ऐसे करेंगे कमाल