बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी है. उसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर का आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब पडोसी मुल्क पाकिस्तान से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर हमला किया है. आइए जानते हैं क उन्होंने क्या कहा है.
गंभीर पर हुआ पड़ोसी मुल्क से हमला
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बासित अली ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, "शाबाश गौतम साहब. वनडे में लेफ्ट-राइट की बात करते हैं, तो आज नीतीश रेड्डी को नंबर 6 पर भेजना चाहिए था. भले ही वो जल्दी आउट हो जाते, लेकिन उन्हें भेजना चाहिए था. कम से कम ये तो दिखता कि कोच ने कुछ नया करने की कोशिश की है. मुझे नहीं पता बैटिंग कोच कौन है. लेकिन उन्हें ये समझाने की दिक्कत हो रही है कि किस गेंदबाज के सामने कैसे खेलना है."
उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर कहा, "ऋषभ पंत ने बेवकूफी की है. छक्का मारने गए और क्या हुआ. उनका नहीं इससे देश और टीम को नुकसान हुआ है. उस शॉट ने पूरा मैच बदल दिया. भगवान ने दिमाग दिया है, त उसका इस्तेमाल करना चाहिए." बता दें कि पंत 30 रनों पर खेल रहे थे और उन्होंने 100 से ज्याजा गेंदें भी खेलली थी. हालांकि उसके हाद ट्रेविस हेड के खिलाफ छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए थे.
सीरीज बचाने के लिए जीतना होगा आखिरी मैच
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां टेस्ट यानी सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना ही होगा. क्योंकि पिछले 9 साल से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है और अब ऑस्ट्रेलिया के पास जीतने का अच्छा मौका है. लेकिन अगर टीम को अपनी इज्जत बचानी है, तो सिडनी टेस्ट को हर हाल में जीतना ही होगा.
यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी ने महज 17 साल की उम्र में बनाया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', यशस्वी जायसवाल को इस मामले में छोड़ा पीछे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs Australia-Gautam Gambhir
'शाबाश गौतम गंभीर...', भारतीय कोच पर पड़ोसी मुल्क से हुआ 'हमला'; जानिए क्या कहा