भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी में दोनों बल्लेबाज रन नहीं बना सके. भले ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में एक शतक जड़ा था. लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले है. हालांकि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद रोहित और विराट के टेस्ट संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
सुनील गावस्कर ने कही ये बात
रोहित शर्माऔर विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने आजतक से कहा, दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं बनाए और अब यहां भी रन नहीं बना रहे हैं. हालांकि कोहली ने एक शतक लगाया है. लेकिन जब वो शतक आया, तो पहले ही टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति में थी. उन्हें जहां रन बनाने चाहिए, जैसे ब्रिस्बेन, एडिलेड और मेलबर्न. दोनों ने ही वहां रन नहीं बनाए. रोहित के लिए सिडनी टेस्ट आखिरी हो सकता है. अगर वो रन नहीं बनाते हैं, तो उनके करियर का सिडनी टेस्ट आखिरी हो सकता है.
रवि शास्त्री ने कह डाली ये बात
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा, रोहित शर्मा को अपने टेस्ट करियर पर फैसला करना चाहिए. उन्हें इस टेस्ट सीरीज के बाद इसपर सोचना चाहिए. हालांकि विराट कोहली का अभी 3-4 साल क्रिकेट बचा हुआ है और वो इतना और खेल सकते हैं.आप ये भूल जाइए कि कोहली किस तरह आउट हो रहे हैं. वो अपनी तकनीक सही कर लेंगे. लेकिन रोहित को अपने टेस्ट करियर पर अब सोचना चाहिए.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 7 पारियों में 167 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है. वहीं रोहित शर्मा ने 5 पारियों में महज 31 रन बनाए हैं. रोहित से ज्यादा रन आकाशदीप (38) के हैं.
यह भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे मिचेल स्टार्क? जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS-विराट कोहली-रोहित शर्मा
सिडनी टेस्ट के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma लेंगे संन्यास! इन दो दिग्गजों ने दिया बड़ा बयान