आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका रोमांच सभी फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. लीग का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच के अगले ही दिन फैंस को डबल हेडर का मजा मिलेगा. लेकिन क्या फैंस आईपीएल 2025 के मुकाबलों का लुत्फ फ्री में उठा सकेंगे या नहीं. आइए जानते हैं कि आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
क्या फ्री में होगी आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग?
फैंस के लिए एक बुरी खबर है. क्योंकि आईपीएल 2025 का मजा फैंस फ्री नहीं उठा पाएंगे. आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर हो रही थी, जहां फैंस फ्री में मैच देख पा रहे थे. हालांकि इस बार जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मर्ज कर दिया गया और जियोहॉटस्टार बनाया गया. आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी, जिसके लिए फैंस को भुगतान देना पड़ेगा.
जियोहॉटस्टार पर कितने का है सबसे सस्ता प्लान?
आपतो बता दें कि जियोहॉटस्टार का मोबाइल प्लान 149 रुपये से स्टार्ट की है, जो तीन महीनों तक चलेगा. यानी 149 रुपये में फैंस पूरे आईपीएल का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा 499 रुपये में एक साल का प्लान मिलेगा. जबकि 299 रुपये में 3 महीने का सुपर प्लान भी उपलब्ध है. हालांकि फैंस को आईपीएल 2025 देखने के लिए कम से कम 149 रुपये का भुगतान करना ही पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए छोड़ा PSL, अब इस खिलाड़ी को पाकिस्तान से आया नोटिस;
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025 Live Streaming
IPL 2025 Live Streaming: फ्री में कहां देख सकेंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स