IPL 2025: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेला जा रहा हैं. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं. पहले बैंटिग करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 166 रन 7 विकेट खोकर बनाएं. आज लखनऊ के इस टोटल में कप्तान पंत की 63 रनों की अहम पारी भी रही. लेकिन इस इनिंग में चर्चा महेंद्र सिंह धोनी के डायरेक्ट हिट की हो रही है.
विकटों के पीछे से दूसरे छोर पर डायरेक्ट हिट
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर अब्दुल समद को आउट कर दिया. इनिंग आखिरी 20 ओवर लेकर मथीशा पथिराना आए. इस ओवर में अब्दुल समद (20) और ऋषभ पंत(63),शार्दुल ठाकुर(06) बनाकर आउट हुए. यानी 20वें में ओवर में कुल 3 विकेट आए. इन तीनों विकटों में सबसे ज्यादा चर्चा अब्दुल समद के विकेट की हो रही है. ऐसा इसिलए क्योंकि नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ रन भाग रहे अब्दुल समद को महेंद्र सिंह धोनी ने विकटों के पीछे से डायरेक्ट थ्रो लगाकर आउट कर दिया.
A UMDER ARM THROW RUNOUT BY MS DHONI WHATAAA #LSGvsCSK | #MSDhoni pic.twitter.com/OGnrUyFToG
— Ꮪᴀʀᴠᴀɴ 🇮🇳 (@_marvaaadi) April 14, 2025
यह भी पढ़े- LSG vs CSK Live Score: रनों का पीछा करने उतरी सीएसके, रचिन-रशीद क्रीज पर उतरे
ये सिर्फ धोनी ही कर सकते हैं!
धोनी के इस थ्रो का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर धोनी की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग तो कह रहे है कि इस तरह से रन आउट केवल धोनी ही कर सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पथिराना की ये बॉल वाइड थी. लेकिन गेंद धोनी के हाथ लग गई और उन्होंने विकट के पीछे से ही नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ भाग रहे अब्दुल समद को आउट कर दिया. इसके बाद पथिराना भी खुशी से झूम उठे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025
IPL 2025: विकेट के पीछे से Non Striker छोर पर डायरेक्ट हिट से रन आउट, ये धोनी ही कर सकते हैं!