IPL 2025: कल यानी 25 अप्रैल गुरूवार को हैदराबाद और चेन्नई के बीच चेपॉक 43वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई लगातार इस सीजन में हारती जा रही है.IPL 2025 Points Table में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल है. इस मैच को हारने के बाद चेन्नई तो लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं केवल चेन्नई ही नहीं हैदराबाद भी अब रेस में नहीं है. दोनों टीमों के लिए केवल औपचारिकताएं रह गई है. 

14 अंक पर भी नहीं बनेगा काम
यहां से चेन्नई की टीम इस सीजन अगर आने वाले सभी मुकाबलें जीतती है ज्यादा से 14 अंक हासिल कर सकती हैं, लेकिन अब 14 अंकों से भी काम नहीं चलेगा. टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा, लेकिन इस सीजन 14 अंकों वाली टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं, क्योंकि कई टीमें 10 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं. ऐसी ही स्थिति राजस्थान रॉयल्स की है. राजस्थान के पास भी अभी केवल 4 अंक ही हैं.

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल
अगर पॉइट्स टेबल की बात करें तो इस समय गुजरात, दिल्ली और आरसीबी तीनों टीमों के पास 12 अंक है इनमें से सबसे ऊपर गुजरात है क्योंकि उसका रनरेट सबसे ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर आरसीबी है. अब चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर विराजमान मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं. इन तीन टीमों में मुंबई का नेट रन रेट बेहतर है. इसलिए एमआई इस समय चौथे पायदान पर है. इन्हीं 6 टीमों के में प्लेऑफ की टक्कर हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 points table srh at 8th rr slips at 9 and playoffs race almost close for csk rr
Short Title
IPL 2025: CSK के साथ-साथ इस टीम के लिए भी लगभग प्लेऑफ की रेस खत्म, 14 अंक पर भी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: CSK के साथ-साथ इस टीम के लिए भी लगभग प्लेऑफ की रेस खत्म, 14 अंक पर भी नहीं बनेगी बात

Word Count
304
Author Type
Author