Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबला तब चर्चा में आ गया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की भारी रकम में टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया और फैंस ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी रकम किस बात की दी गई है.
'पैसे वापस करो'
ऋषभ पंत की खराब फॉर्म से नाराज फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जमकर भड़ास निकाली. एक यूज़र ने लिखा, आयुष बदोनी और अब्दुल समद के पीछे छिपकर पंत खुद को बचा रहे हैं. वहीं कई फैंस ने ये भी कहा कि पंत को 27 करोड़ रुपये टीम को वापस कर देने चाहिए क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन से कुछ नहीं दिखाया.
Rishabh pant should return his 27 crore to Goenka pic.twitter.com/6fzzgvpcoy
— The Game Changer (@TheGame_26) April 22, 2025
चोट के कारण बल्लेबाजी में देरी?
हालांकि मैच के दौरान एक फोटो सामने आई जिसमें पंत के दाहिने हाथ पर भारी टेप नजर आया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पूरी तरह फिट नहीं थे. टॉस के समय भी उनकी चोट का संकेत मिला था, लेकिन सवाल यही उठता है कि फिर उन्हें मैदान पर क्यों भेजा गया?
Rishabh pant hiding behind Samad, Miller, Badoni 😭😭😭 pic.twitter.com/gQ5eaZT1c8
— Fearless🦁 (@ViratTheLegend) April 22, 2025
आंकड़े खुद बोलते हैं
इस सीजन अब तक पंत ने 8 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं. इनमें से 63 रन उन्होंने सिर्फ एक मैच में बनाए थे. उनका औसत 13.25 और स्ट्राइक रेट 96.36 का रहा है, जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए बेहद खराब माना जाता है. दिल्ली के खिलाफ पंत पहली बार अपने टी20 करियर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. 2016 के बाद उन्होंने कभी इतना नीचे बल्लेबाजी नहीं की थी. पारी की आखिरी दो गेंदों में उन्हें खेलने का मौका मिला और वे आउट हो गए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rishabh Pant In IPL 2025 (Image- X)
दिल्ली के खिलाफ फिर ढेर हुए ऋषभ पंत, फैंस ने LSG कप्तान के लिए मजे, लोगों ने मांगें पूरे 27 करोड़