Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबला तब चर्चा में आ गया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की भारी रकम में टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया और फैंस ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी रकम किस बात की दी गई है.

'पैसे वापस करो'

ऋषभ पंत की खराब फॉर्म से नाराज फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जमकर भड़ास निकाली. एक यूज़र ने लिखा, आयुष बदोनी और अब्दुल समद के पीछे छिपकर पंत खुद को बचा रहे हैं. वहीं कई फैंस ने ये भी कहा कि पंत को 27 करोड़ रुपये टीम को वापस कर देने चाहिए क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन से कुछ नहीं दिखाया. 

चोट के कारण बल्लेबाजी में देरी?

हालांकि मैच के दौरान एक फोटो सामने आई जिसमें पंत के दाहिने हाथ पर भारी टेप नजर आया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पूरी तरह फिट नहीं थे. टॉस के समय भी उनकी चोट का संकेत मिला था, लेकिन सवाल यही उठता है कि फिर उन्हें मैदान पर क्यों भेजा गया?


यह भी पढ़ें: क्या केएल राहुल ने जानबूझकर संजीव गोयनका को इग्नोर किया? मैच के बाद मैदान से आई रिएक्शन ने मचाई हलचल, Video Viral


आंकड़े खुद बोलते हैं

इस सीजन अब तक पंत ने 8 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए हैं. इनमें से 63 रन उन्होंने सिर्फ एक मैच में बनाए थे. उनका औसत 13.25 और स्ट्राइक रेट 96.36 का रहा है, जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए बेहद खराब माना जाता है. दिल्ली के खिलाफ पंत पहली बार अपने टी20 करियर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. 2016 के बाद उन्होंने कभी इतना नीचे बल्लेबाजी नहीं की थी. पारी की आखिरी दो गेंदों में उन्हें खेलने का मौका मिला और वे आउट हो गए. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2025 rishabh pant flops again against delhi capitals fans troll the lsg captain demand for return of 27 crore rupees
Short Title
दिल्ली के खिलाफ फिर ढेर हुए ऋषभ पंत, फैंस ने LSG कप्तान के लिए मजे, लोगों ने
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishabh Pant In IPL 2025
Caption

Rishabh Pant In IPL 2025 (Image- X)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के खिलाफ फिर ढेर हुए ऋषभ पंत, फैंस ने LSG कप्तान के लिए मजे,  लोगों ने मांगें पूरे 27 करोड़ 

Word Count
405
Author Type
Author