PBKS VS RCB Pitch Report: आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबलें पर हर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी. बीते 2 दिनों के भीतर ये दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ने वाली है. पिछली बार इन दोनों के मैच में बारिश थी. इस बारिश का खामियाजा बेंगलुरु को भुगतना पड़ा था और 14 ओवर के मैच में टीम को पंजाब से मिली हार का सामना करना पड़ा. 

पिछले में का बदला अब होगा पूरा
पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स के होम ग्राउंड बेंगलुरू में हुआ था. इस सीजन बेंगलुरू अपने होमग्राउंड में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं. लेकिन आज मैच पंजाब के मोहाली में हैं. ऐसे में ये मैच और दिलचस्प हो जाता है कि क्या दो दिन पहले मिली हार का बदला आज पूरा करेगी आरसीबी. ऐसे रोमांचक मुकाबले से पहले जानते है कि मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्या है इस मैदान का रिकॉर्ड
मोहाली के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन में कुल 3 मैच खेले गए हैं. तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की हैं. यहां पर दो मुकाबलें पंजाब किंग्स और एक मुकाबला राजस्थान ने जीता हैं. आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 34 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आई है. जिनमें से 18 मुकाबलें पंजाब ने अपने नाम किए है तो वहीं 16 मैचों में बेंगलुरू की टीम ने जीत दर्ज की हैं. यहां की पिच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सहायता मिलती हैं. 

कैसा रहेगा मौसम
इसी बीच अगर इस मैच में मौसम की बात की करें तो आज के मैच में बारिश होने के आसार नहीं है. लेकिन खिलाड़ियों का तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं. मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से हैं. इसलिए तेज धूप होने की आशंका हैं. मैच के दौरान तापमान के लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं. मगर ये मैच के अंत तक 33 डिग्री तक आ सकता है. 

पंजाब किंग्स स्क्वाड: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2025 royal challengers bangalore punjab kings pitch weather report playing 11 maharaja yadavindra singh stadium
Short Title
PBKS VS RCB Pitch Report: महामुकाबले में आमने-सामने होगी पंजाब और बेंगलुरु, जाने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PBKS VS RCB Pitch Report
Caption

PBKS VS RCB Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

PBKS VS RCB Pitch Report: महामुकाबले में आमने-सामने होगी पंजाब और बेंगलुरु, जानें चंडीगढ़ की पिच किसका देगी साथ और कैसा रहेगा मौसम 
 

Word Count
488
Author Type
Author