आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी. अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. मगर उनको आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया गया.
केकेआर के इस फैसले पर पूरे दुनिया हैरान थी. लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अय्यर पर टीमों ने खूब पैसे खर्च लुटा रही थी. मगर आखिरी में बाजी पंजाब किंग्स की टीम ने ही मार ली.
श्रेयस अय्यर का क्यों टूटा केकेआर से नाता
आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब दिलाने के बाद भी अय्यर को टीम ने रिटेन नहीं किया. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सबको हैरानी हुई थी. अब इसपर खुद अय्यर ने बड़ा खुलासा किया है. श्रेयस अय्यर ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि मुझे लग रहा था कि केकेआर आईपीएल 2025 के उन्हें रिटेन कर लेगी. उनको ऐसा इसलिए लगा था क्योंकि सीजन के खत्म होने के बाद ही टीम ने उनको रिटेन करने की बात कही थी.
अय्यर ने आगे कहा कि महीनों तक रिटेनशन टॉक कराने की कोई कोशिश नहीं की गई. हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. अगर आपको रिटेंशन डेट से एक हफ्ते पहले चीजें पता चलती हैं तो जाहिर तौर पर कुछ कमी है.
पंजाब किंग्स की टीम ने बनाया कप्तान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल थी. मगर नीलामी में आखिर बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लग गई.
पंजाब ने अय्यर को ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. जिसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उनको आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर ने क्यों तोड़ा था KKR से नाता, खुल गया सबसे बड़ा राज