SRH vs MI: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस त्रासदी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आज होने वाला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला एक गंभीर और संवेदनशील माहौल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी पहनकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह मैच आज शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
चीयरलीडर्स की प्रस्तुति को भी रद्द कर दिया गया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पीड़ा सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे देश ने इस दुख को महसूस किया. इस दर्दनाक घटना को ध्यान में रखते हुए, आज के IPL मुकाबले में विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी पहनेंगे. मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. मैच में आमतौर पर दिखने वाली आतिशबाज़ी और चीयरलीडर्स की प्रस्तुति को भी रद्द कर दिया गया है.
हमले में दो विदेशी पर्यटक भी मारे गए
ट्विटर पर क्रिकेट रिपोर्टर मुफद्दल वोहरा ने इस बारे में जानकारी दी कि आज का मैच पूरी तरह सादगी और सम्मान के साथ खेला जाएगा. हमले की सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर लोगों की पहचान पूछी और धार्मिक आधार पर निशाना बनाकर गोलीबारी की. इस हमले में नेपाल और यूएई के दो विदेशी पर्यटक भी मारे गए.
🚨 NO FIREWORKS, CHEERLEADERS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2025
- Players of MI and SRH and umpires will be wearing black armbands tonight.
- A one minute silence will be observed.
- No fireworks, cheerleaders tonight. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/Ra0m7l92ir
धार्मिक पहचान के आधार पर मारी गोली
यह हमला उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में पर्यटक बाइसारन की खूबसूरत वादियों में सैर कर रहे थे. बाइसारन, पहलगाम से लगभग 7 किलोमीटर दूर है, जहां लोग घोड़ों या पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर और धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाया. इस दर्दनाक घटना के बाद से घाटी में तनाव का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SRH vs MI
IPL 2025 तक पहुंची पहलगाम की पीड़ा, SRH vs MI के मुकाबले में खिलाड़ी पहनेंगे काली पट्टी, आज के मैच में होगा ये बदलाव