Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कल यानी 8 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि 8 मार्च को डबल हेडर मुकाबला होगा. केकेआर और एलएसजी के बीच ये मैच दोपहर 3.30 बजे के कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.  दोनों ही टीमें ने अब तक 4 मुकाबले में 2-2 जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों ही अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेंगी. आइए जानते हैं कि कोलकाता की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहेगा और ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट कैसी है. 

केकेआर वर्सेस एलएसजी मैच के लिए ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच काली मिट्टी की बनी हुई है. ये पिच बल्लेबाजों के काफी रास आती है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाज को मदद मिलती है. लेकिन बाद स्पिनर्स फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर बल्लेबाज क्रीज पर समय बिता लें, तो वो बड़े शॉर्ट्स आराम से खेल सकते हैं. इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है. 

ईडन गार्डन आईपीएल रिकॉर्ड्स 

कोलकाता के ईडन गार्डन में अब तक 95 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 बार जीत हासिल की है, जबकि 56 बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है. कोलकाता ने इस मैदान पर 261 रन बना दिए थे. लेकिन पंजाब किंग्स ने इस विशाल लक्ष्य को 262 रन बनाकर चेज कर दिया था. इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 163 रनों का है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ 3 मैचों में जीत हासिल की थी. जबकि 2 मैच कोलकाता ने जीते हैं. लेकिन पिछली बार यानी आईपीएल 2024 में केकेआर ने लगातार दोनों मुकाबले जीते थे. उससे पहले 2022 में दो बार और 2023 में एक बार लखनऊ ने जीत दर्ज की थी. 

केकेआर-एलएसजी का फुल स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.

ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kkr vs lsg pitch report ipl 2025 Kolkata knight riders vs lucknow super giants pitch analysis ajinkya rahane Rishabh pant sunil narine
Short Title
ईडन गार्डन में होगी रनों की बारिश? जानें कैसी है कोलकाता की पिच रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR vs LSG Pitch Report.
Caption

KKR vs LSG Pitch Report.

Date updated
Date published
Home Title

ईडन गार्डन में होगी रनों की बारिश? जानें कैसी है कोलकाता की पिच रिपोर्ट

Word Count
442
Author Type
Author
SNIPS Summary
KKR vs LSG Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. जानें कोलकाता स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है.