मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने 222 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे एमआई पूरा नहीं कर सकी और सिर्फ 209 रन ही बना सकी. इसके साथ ही आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में 12 रनों से हरा दिया है. साल 2025 में आखिरी बार आरसीबी ने मुंबई को वानखेड़े में हराया था. उसके बाद से आरसीबी की ये पहली जीत है. विराट, पाटीदार और जितेश ने दमदार बैटिंग की और फिर आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया.
तिलक-हार्दिक नहीं दिला सके जीत
मुंबई इंडियंस ने काफी धीमी शुरुआत की थी और टीम ने 12वें ओवर तक 99 रन बनाए थे और अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा का तूफान आया. हालांकि दोनों के बीच सिर्फ 16 ही गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई थी. लेकिन 18वें ओवर में भुवनेश्वर ने तिलक और फिर हेजलवुड ने 19वें ओवर में हार्दिक पांड्या को आउठ कर दिया, जिसके बाद मैच पूरी तरह पलट गया. हार्दिक ने 15 गेंदों में 45 रन बनाए. जबकि तिलक ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए.
हालांकि नमन धीर और मिचेल सेंटनर बैटिंग कर रहे थे और आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए. आरसीबी के पास क्रुणाल पांड्या के अलावा कोई विकल्प नहीं थी. क्रुणाल को आखिरी ओवर में 19 रन डिफेंड करने थे और उन्होंने केवल 6 रन ही दिए. उन्होंने पहली गेंद पर सेंटनर, दूसरी गेंद पर दीपक चाहर को अपना शिकार बनाया. वहीं ओवर की 5वीं गेंद पर नमन धीर को आउट कर दिया. इसी के साथ आरसीबी ने 12 रनों से जीत हासिल की.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रुणाल पांड्या ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2 विकेट. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट चटकाया. मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिया. इसके अलावा विग्नेश पुथुर ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ऐसी रही पहली पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए हैं. टीम के लिए विराट कोहसी ने 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 और जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदों में 37 रन जड़े. हालांकि फिल साल्ट 4, लियाम लिविंगस्टन 0 और टिम डेविड नाबाज 1 रन बना सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MI vs RCB Live Score, IPL 2025
Highlights: आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े को किया फतह, एमआई को 12 रनों से हराकर रचा इतिहास