ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस बिग बैश लीग में खेल रहे है. उनको भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था.
जिसकी वजह से सैम कोंस्टस के फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी देखने के मिली ही. कोंस्टस के फैन के साथ एक ऐसी घटनी घटी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे.
फैन ने कोंस्टस के चक्कर में किया दूसरे का नकुसान
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें सैम कोंस्टस अपनी किट बैग के साथ मैदान के अंदर जा रहे थे. तभी फैन की नजर उनपर पड़ गई. कोंस्टस के फैन ने फोटो लेने के चक्कर में गाड़ी को सही से पार्क किए बिना उनकी तरफ दौड़ गया.
One of the costliest attempts to take a picture with Sam Konstas. 🤣pic.twitter.com/HxnFTivMi0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2025
मगर उसकी गाड़ी अपनी जगह से आगे बढ़ने लगी. जब कोंस्टस के फैन को गलती का अहसास हुआ. तो उसने बिना देर किए गाड़ी की तरफ दौड़ा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और फैन की गाड़ी दूसरी कार से टकरा गई.
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में किया था कमाल
सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में ही बल्ले से कमाल कर दिया था. कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह को निशाने पर ले लिया था.
उन्होंने अबतक कुल 2 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 113 रन बनाए थे. वो इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सैम कोंस्टस के साथ फोटो लेने के चक्कर में फैन कर बैठा ऐसा काम, Video देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी