जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी. फिलहाल आतंकवादियों की तलाश जारी है. प्रधानमंत्री पीएम मोदी अपने विदेशी दौरे को बाच में छोड़कर भारत लौट चुके हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों से मुलाकात भी की. इस हादसे पर अब क्रिकेट जगत के दिग्गजों का गुस्सा भी फूटा है. सचिन तेंदुलकर, वराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है.
पूर्व क्रिकेटर ने की ये मांग
बंगाल और भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. यह पिछले कई सालों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक है. गोस्वामी ने बीसीसीआई से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट करते हुए लिखा, "और मैं यही कहता हूं- आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते. अभी नहीं. कभी नहीं.
उन्होंने कहा, "जब बीसीसीआई और सरकार ने भारत को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से मना कर दिया, तो कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की, "ओह, लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर होना चाहिए. उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जिन्होंने पहले इस बहाने से खेल संबंधों का बचाव किया था कि खेल को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. उन्होंने कहा, " निर्दोष भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल लगता है और भारत को बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि शून्य सहनशीलता के साथ जवाब देना चाहिए."
सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने श्रद्धांजलि अर्पित की. तेंदुलकर ने लिखा, "पीड़ित परिवार अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे - भारत और दुनिया इस अंधेरे समय में उनके साथ खड़ी है, क्योंकि हम जानमाल के नुकसान पर शोक मना रहे हैं और न्याय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."
विराट कोहली
विराट कोहली ने लिखा, "पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मैं उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिले."
मुक्केबाज विजेंदर सिंह
मुक्केबाज और भाजपा सांसद विजेंदर सिंह ने भी यही भावना दोहराई. उन्होंने कहा, "हमारे बहादुर सैनिक आने वाले समय में इस कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब जरूर देंगे." "जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की चाहत रखने वालों की साजिशें कभी कामयाब नहीं होंगी."
गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने लिखा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी. भारत हमला करेगा."
पीवी सिंधु
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भावुक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मेरा दिल दुखता है. बहुत दर्द है. बहुत नुकसान है. कोई भी कारण ऐसी क्रूरता को सही नहीं ठहरा सकता."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Terror Attack: 'पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद हो', हमले के बाद खेल जगत में आक्रोश, खिलाड़ियों ने कही ये बात