इन दिनों भारत में दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग आईपीएल चल रही है. इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी हाल में ही पीएसएल की शुरूआत हुई है. ये टूर्नामेंट भी लगभग आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाता हैं. जहां आईपीएल के फैंस दुनियाभर में है तो पाकिस्तान इस सब में कहा पीछे रहने वाला हैं. पाकिस्तान में कई लोग ऐसे है जो की आईपीएल के बडे़ लेवल पर फैन हैं. 

पाकिस्तान में स्टेडियम में बैठकर देख रहा था आईपीएल
एक ऐसे ही पाकिस्तान के क्रिकेट फैन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान, स्टैंड में बैठा एक दर्शक अपने फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देख रहा था. उसका वीडियो अब वायरल हो गया है. ये वीडियो देखकर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तान में लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. ये फैन बैठा तो पाकिस्तान के ग्राउंड में था लेकिन मैच दिल्ली कैपिटल्स का देख रहा था. कई लोग तो इसे एक ही समय में दोनों टूर्नामेंट देखने वाला सच्चा क्रिकेट प्रेमी बता रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा पट्टी में जारी हमलों पर बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक, 'हमास को खत्म करके ही लेंगे चैन'

यही है खेल का असली प्रसंसक 
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि सिर्फ आईपीएल का आनंद लेने के लिए पीएसएल टिकट खरीदा है. एक यूजर ने लिखा कि खेल का असली प्रशंसक होने का यही मतलब है. एक यूजर ने तो लिख दिया कि अपनी पसंदीदा लीग के लिए बफादारी किसी सीमाओं तक सीमित नहीं हैं. ये वीडियो Out Of Context Cricket के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि "If we play well in PSL, viewers will leave the IPL to watch us."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pakistan fan watching ipl match during live psl game goes viral social media
Short Title
पाकिस्तान के PSL में भी IPL का जलवा, स्टेडियम में फोन पर मैच देख रहा था पाकिस्ता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan Fan watching IPL match
Caption

pakistan Fan watching IPL match

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के PSL में भी IPL का जलवा, स्टेडियम में फोन पर मैच देख रहा था पाकिस्तानी फैन, Video viral
 

Word Count
361
Author Type
Author