डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में PSL का जबरदस्त रोमांच जारी है. क्रिकेटर्स के शॉट्स से लेकर एंकर्स का अंदाज तक सुर्खियां बटोर रहा है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व न्यूजीलैंड खिलाड़ी और कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने अचानक कमेंट्री के दौरान मैदान में ही अजीबो-गरीब हरकत कर दी. उन्होंने साथी कमेंटेटर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की पत्नी एरिन होलैंड को गोद में उठा लिया. एरिन ने उनकी इस हरकत को लेकर ट्वीट भी किया है.

डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग की पत्नी को गोद में उठा लिया था. डैनी एरिन होलैंड के साथ मैच को लेकर बातचीत कर रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने वो एरिन के बिल्कुल करीब चले गए और एरिन को अपना गोद में उठा लिया. डैनी की हरकत को मैदान में मौजूद फैन्स समेत जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. एरिन भी हैरान रह गईं कि अचानक ऐसा कैसे हो गया.

6 बच्चों के बाप को ट्रांसजेंडर से हुआ प्यार, पत्नी को तीन तलाक देकर रचा ली शादी

ऐसा नहीं है कि डैनी मॉरिसन ने यह हरकत पहली बार की है. इससे पहले भी वह ऐसा कुछ कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कमेंट्री के दौरान एक चीयरलीडर को अपनी गोद में उठा लिया था, जिसको लेकर काफी शोर शराबा मचा था. लोगों ने डैनी के व्यवहार पर आपत्ति जाहिर की थी. 

Holi में Swiggy के Ad पर मची हायतौबा, जानिए क्यों बताया जा रहा इसे हिंदू विरोधी

बता दें कि डैनी मॉरिसन और एरिन होलैंड पीएसएल में कमेंट्री कर रहे हैं. वहीं, एंकर एरिन के पति बेन कटिंग पीएसएल में कराची किंग्स की ओर से खेलते हैं. एरिन होलैंड ने भी डैनी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
psl 2023 commenter danny morrison lifted ben cutting wife erin holland cricketer wife video viral
Short Title
PSL 2023: जब कमेंट्री के बीच अचानक डैनी मॉरिसन ने बेन कटिंग की बीवी को गोद में उ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
psl 2023 commenter danny morrison lifted ben cutting wife erin holland cricketer wife video viral
Date updated
Date published
Home Title

जब कमेंट्री के बीच अचानक डैनी मॉरिसन ने बेन कटिंग की बीवी को गोद में उठा लिया, देखें वायरल वीडियो