पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हुए काफी समय हो गया. शिखर धवन अपने बेटे से दूर होकर खुश नहीं हैं ये साफ देखा जा सकता है. वो अकसर अपने बेटे के बारे में बातें करते हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में धवन ने बताया कि उन्हें अपने बेटे को देखे हुए दो साल हो गए हैं और उनसे आखिरी बार बात किए हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ कि वह खुश और स्वस्थ रहे. मैं अभी भी उसे हर तीन या चार दिन में मैसेज करता हूं, भले ही मुझे ब्लॉक कर दिया गया हो. मुझे उम्मीद नहीं है कि वह उन्हें पढ़ेगा. अगर वह उन्हें नहीं पढ़ता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है - संपर्क करना मेरा काम है. मैं यह करता रहूंगा."
बेटे से जुड़ने के लिए लिया आध्यात्म का सहारा
क्रिकेटर शिखर धवन ने खुलासा किया कि वह अपने 11 वर्षीय बेटे से जुड़े रहने के लिए आध्यात्मिकता को अपनाते हैं. धवन ने कहा, "मुझे अपने बेटे को देखे हुए दो साल हो गए हैं, एक साल हो गया है जब मैंने उससे आखिरी बार बात की थी. यह मुश्किल रहा है, लेकिन आप इसके साथ जीना सीख जाते हैं. मैं उसे याद करता हूं और आध्यात्मिक रूप से उससे बात करता हूं. मैं पुष्टि के माध्यम से महसूस करता हूं कि मैं हर दिन उससे बात कर रहा हूं, उसे गले लगा रहा हूं. मैं आध्यात्मिक रूप से इसमें अपनी ऊर्जा लगाता हूं. यह एकमात्र तरीका है जिससे मैं अपने बेटे को वापस ला सकता हूं."
शिखर धवन और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच तलाक के बाद बेटे जोरावर की कस्टडी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. धवन अपने बेटे से बात करने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है. धवन की बातों से ये साफ है कि वो अब भी एक पिता के तौर पर अपनी भूनिक निभाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुझे पहले से ही ऐसा लगता है कि मैं उसके साथ हूं, उससे बात कर रहा हूं, उसके साथ खेल रहा हूं. जब मैं ध्यान के लिए बैठता हूं, तो मैं उन चीजों की कल्पना करता हूं. "मेरा बेटा अब 11 साल का है, लेकिन मैंने उसे उसके जीवन के सिर्फ ढाई साल ही देखे हैं."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शिखर धवन
'ब्लॉक हूं फिर भी हर तीन दिन में...', बेटे से अलग होने पर इमोशनल हुए शिखर धवन, बात न होने पर ऐसे किया रिएक्ट