भारोत्तोलन में जूनियर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता यास्तिका आचार्य की मौत से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई हैं. यास्तिका आचार्य की उम्र मात्र 17 साल थी. वह एक शानदार और अच्छी एथलीट थी. उनका सपना था कि एक दिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिध्तिव करेंगी. उनके निधन के समाचार ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. जिस हादसे में उनकी जान गई है उसका एख वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
हादसे का वीडियो आया सामने
यह हादसा 19 फरवरी 2025 को ट्रेनिंग के दौरान हुआ, जब वह 270 किलो वजन उठा रही थीं। इस दौरान वजन उनके गर्दन पर गिर गया, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखर सभी लोग हैरान है. ये वीडियो वाकई बहुत डरावना है. वीडियो में दिख रहा है कि वह जिम में 270 किलो का बजन उठा रही थी. तभी अचानक से वह उनके गर्दन पर गिर जाता है और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई.
17-year-old weightlifter Yashtika Acharya died in Bikaner, she was lifting 270 kg weight during training pic.twitter.com/kruJfmHZwW
— Rishikesh Kumar (@RishikeshViews) February 19, 2025
जिम में कर रही थी ट्रेनिंग
यचिका अपने कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही थी. तभी उनके ग्रदिन पर एक राड फिसलकर पहुंच गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गर्दन टूट गई और कोई भी उनकी सहायता के लिए नहीं आया. इतना ही उनकी सहायता कर रहे ट्रेनर को चोटें आई हैं. उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए थे. पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

yashtika acharya powerlifting accident
भारी वजन गिरने से चैम्पियन यास्तिका आचार्य की मौत, जिम का डरा देने वाला वीडियो आया सामने