आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेला गया था. इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 245 रन बना डाले थे, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था हैदराबाद को एक और हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन फिर ट्रेविशेक की जोड़ी ने असंभर को संभव कर दिखाया और दुनिया को बता दिया कि नए जमाने का टी20 क्रिकेट किसे कहते हैं. इस मैच के देखने के बाद आप ये कह सकते हैं कि अब टी20 में 250 रनों का स्कोर भी सुरक्षित नहीं है. ट्रेविशेक यानी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पंजाब के किसी भी गेंदबाजों को नहीं बख्शा और खूब धुनाई की.
Travishek ने बताया क्या है नए जमाने का टी20
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को फैंस ने Travishek का नाम दे दिया है. क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों से आईपीएल में विस्फोटक पारी खेली और एक साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 245 रनों के टारेगट को महज 18.3 ओवरों में ही चेज कर दिया और दुनिया को बता दिया है कि अब टी20 में 250 का टारगेट सुरक्षित नहीं है. Travishek ने इस मैच में 171 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी निभाई. हेड 66 रन बना सके, जबकि अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए. इसके साथ ही इन दोनों ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी चेज कर दिया है.
अंक तालिका में हैदराबाद ने लगाई लंबी छलांग
सनराइजर्स हैदराबाद को 246 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में चेज करने का फायदा अंक तालिका में हुआ है. टीम इस मैच से पहले अंक तालिका में 10वें पायदान पर थी. लेकिन टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 7वें स्थान पर अपनी जगह बना ली. एसआरएच ने आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है और अब टीम कमबैक कर सकती है और टॉप 4 की रेस में क्वालिफाई करने के लिए बरकरार है.
ऐसी रही पहली पारी
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82, प्रियांश आर्य 13 गेंदों में 36, प्रभसिमरन सिंह 23 गेंदों में 42 और मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. इसके अलावा नहाल वढेरा 27, शशांक सिंह 2, ग्लेन मैक्सवेल 3 और मार्को जानसन ने नाबाद 5 रन बनाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

srh vs pbks highlights
Travishek ने असंभव को संभव कर दिया, चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर; बताया किसे कहते हैं नए जमाने का टी20