चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होने वाला है. जिसके टिकटों के दाम का ऐलान पीसीबी ने कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे कम कीमत वाले टिकट का दम 1000 पाकिस्तानी रूपये है. जोकि भारत के हिसाब से मात्र 310 रूपये ही बनाता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. अभी तक दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट कीमत के बारे में खुलासा नहीं हो सका है.
जानिए कितनी कीमत में देख सकेंगे मैच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रूपये के बराबर होगा . पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रूपये (3726 भारतीय रूपये ) की रखी है.
लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 ( 7764 भारतीय रूपये ) की होगी .कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रूपये ( 1086 भारतीय रूपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रूपये ) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रूपये ) है .
🚨EXCLUSIVE🚨Ticket prices for ICC Champions Trophy 2025 finalized!
— SAMAA TV (@SAMAATV) January 15, 2025
Min price for Pakistan matches: Rs. 1,000 | Max: Rs. 25,000
Karachi opener: Pak vs. NZ on Feb 19
▪️ General: Rs. 2,000
▪️ First Class: Rs. 4,000
▪️ Premium: Rs. 7,000
▪️ VIP: Rs. 12,000
▪️ VVIP: Rs. 20,000
▪️… pic.twitter.com/CpseE5VgAg
पीसीबी कराची में वीआईपी दीर्घा की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिये 12500 रखना चाहता है . आम दर्शकों के लिये 18000 टिकट उपलब्ध होंगे लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं .
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy Ticket Price : चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट पनीर से भी सस्ता, इतनी कीमत भारत में होती तो फैंस की लग जाती तगड़ी लाइन