भारत के मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने एक अजीबोगरीब बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने IPL के दौरान एक शो में जाट समुदाय को लेकर एक विवादित टिप्पणी की, जिससे वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. इस बयान ने जाट समुदाय के बीच नाराजगी फैला दी है और अब उनसे माफी की मांग की जा रही है. बता दें, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे कमेंट्री की दुनिया में भी छाए हुए हैं.
कमेंट्री के दौरान दिया विवादित बयान
IPL के एक शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के जाट की भाषा अलग है, राजस्थान के जाट की भाषा अलग है और हरियाणा के जाट की भाषा अलग है, लेकिन दिमाग से सारे पैदल हैं.' सहवाग का यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई. लोगों ने इस बयान को जाट समुदाय के लिए अपमानजनक करार दिया और उनसे माफी की मांग की. खास बात यह है कि वीरेंद्र सहवाग खुद जाट समुदाय से ही आते हैं, फिर भी उनका इस तरह का बयान देना हैरान करने वाला है.
सोशल मीडिया पर गुस्सा और माफी की मांग
वीरेंद्र सहवाग का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग उनकी इस टिप्पणी को असंवेदनशील और अपमानजनक मान रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रणदीप हुड्डा से भी अपील की है कि वह वीरेंद्र सहवाग से माफी मंगवाने में मदद करें. इस बयान के बाद सहवाग की छवि पर सवाल उठने लगे हैं और अब यह देखना होगा कि वे इस विवाद को किस तरह से संभालते हैं.
On air Virendra Sehwag said,
— Nitish Bharadwaj (@HarUniversity) April 8, 2025
“Uttar Pradesh ke jat ki bhasha alag hain, Rajasthan ke jaat ki bhasha alag, Haryana ke jaat ki bhasha alag hain… lekin dimag se sare paidal hain.”🤣🤣🤣 pic.twitter.com/4USVudfsVV
क्रिकेट करियर में भी बड़े उपलब्धियां
सहवाग का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 350 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 17,000 से अधिक रन बनाए हैं. आईपीएल में भी सहवाग ने खूब रन बनाए हैं. उन्होंने पंजाब और दिल्ली के लिए खेलते हुए 2,728 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से वह लगातार क्रिकेट मैचों में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Virender Sehwag
सारे जाट दिमाग से पैदल होते हैं...', लाइव कमेंट्री के दौरान वीरेंद्र सहवाग का अजीबोगरीब बयान, Viral Video ने मचाया बवाल