Shaik Rasheed IPL Debut: चेन्नई ने आईपीएल के 30 वें मुकाबलें में पांच हार के जीत हासिल की है. इस मैच में चेन्नई ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हराकर जीत हासिल की. इस मैच में चेन्नई की तरफ से शेख रसीद ओपन करने उतरे थे. सेख ससीद की उम्र 20 साल है. लखनऊ के खिलाफ इस मैच में सेख रसीद ने डेव्यू किया हैं. सेख रसीद की सफलता की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. इस युवा खिलाड़ी के जीवन जब करियर बनाने का समय था तब गरीबी और आर्थिक तंगी द्वार पर खड़ी थी.
टी 20 फॉर्मेट में जड़ चुके हैं शतक
रशीद धुआंधार बल्लेबाजी करने लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक टी 20 फॉर्मेट मे कुल 17 मुकाबलें खेले हैं, जिनमें से एक में शतक भी जड़ा हैं. उनके इस सफलता के पीछे कई लोगों ने उनका साथ दिया है. उनके पिता ने भी उन्हें अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिए जमकर मेहनत की. साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था और इस जीत में उपकप्तान शेख रशीद का अहम योगदान था. आंध्र प्रदेश के गुंटूर से ताल्लुक रखने वाले शेख रशीद ने टूर्नामेंट में 50 की औसत से कुल 201 रन बनाएं थे. अंडर-19 के फाइनल में उन्होंने 50 रनों की पारी खेली थी.
बेटे के सपने के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी
एक निजी बैंक में काम करने वाले शेख बलिशा ने अपने बेटे की क्रिकेट में सफलता के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. दरअसल सेख रशीद को अपनी प्रैक्टिस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए उनके पिता ने नौकरी छोड़ दी थी और बेटे के करियर पर ध्यान दिया. शुरूआती दिनों मं रशीद अंडर-14 और अंडर-16 में अच्छा न खेल पाने की वजह से डिप्रेशन का शिकार भी हो गए थे. लेकिन ऐसे टाइप पर भी उनका साथ उनके पिता ने दिया और उन्हें मोटिवेट करते रहे.
2023 से है चेन्नई का हिस्सा
शेख रशीद की क्रिकेट यात्रा का अहम पड़ाव 2023 में आया जब उन्हें आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें चेन्नई ने 2025 में भी अपनी का हिस्सा बनाया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

who is sheikh rashid
कौन है शेख रसीद, लखनऊ के खिलाफ IPL में किया डेब्यू, बेटे के सपने के लिए पिता छोड़ दी थी नौकरी