आईपीएल 2025 के 47वें मैच में वो करिश्मा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया है. खबरों के मुताबिक वैभव की उम्र 14 साल बताई जा रही है. वैभव की इस तूफानी पारी ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में तहलका मचा दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी के शतक के सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें खूब बधाई दे रहे है. उनके इस शतक की गूंज फिल्मी दुनिया में भी है. कई फिल्मी सितारों ने वैभव सूर्यवंशी को शुभकामनाएं दी हैं. कई क्रिकेटर भी है जिन्होंने वैभव को बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की हैं.
Image
Caption
वैभव सूर्यवंशी के इस शानदार शतक ने महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी प्रवाहित किया है. सचिन ने वैभव की तारीफ करते हुए कहा है कि “वैभव की निडरता, बैट स्पीड और ऊर्जा ट्रांसफर ने इस शानदार पारी को जन्म दिया. नतीजा: 38 गेंदों में 101 रन. शानदार खेला!”
Image
Caption
इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स भी है. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने वैभव की तारीफ करते हुए कहा है कि "वाह!!! वैभव सूर्यवंशी. क्या अविश्वसनीय प्रतिभा है. इस 14 वर्षीय बच्चे द्वारा 35 गेंदों पर शानदार शतक देखना रोमांचकारी है. इस साल आईपीएल शानदार है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है."
Image
Caption
विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभव सूर्यवंशी के लिए एक नोट लिखा. उन्होंने लिखा, "युगों के लिए एक दस्तक! बहुत सम्मान, वैभव सूर्यवंशी." अर्जुन कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा, "धन्यवाद, नौजवान!!! अवास्तविक!!! एक 14 वर्षीय सपना जी रहा है... वैभव सूर्यवंशी."
Image
Caption
रोहित शर्मा ने वैभव के लिए सोशल अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'क्लास वैभव सूर्यवंशी. भारतीय टीम के कप्तान की ओर से वैभव की तारीफ करना बहुत बड़ी बात है.