IPL 2025 में होने को तो कई टीमें हैं. लेकिन जिस टीम को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच सबसे ज्यादा बज रहता है. वो और कोई नहीं बल्कि CSK या ये कहें कि Chennai Super Kings है. फैंस क्यों इस टीम के लिए दीवाने हैं? यूं तो इस प्रश्न के कई कारण हो सकते हैं. लेकिन शायद ही कोई ऐसा हो जो महेंद्र सिंह धोनी और उनके स्टार डम को खारिज कर पाए. 14 सीज़न में 12 बार प्लेऑफ़ में जगह बनाने से लेकर 10 फ़ाइनल खेलने और 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली CSK में धोनी की एक खास भूमिका है.
भले ही इस सीजन में टीम सीएसके और महेंद्र सिंह धोनी मैदान के अंदर कुछ खास न कर पाए हों. लेकिन मैदान के बाहर एक नई इबारत लिख दी गई जिसका सीधा फायदा LIC को मिला, जो उसकी सोच और कल्पना से परे था.
ये बात जगजाहिर है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) क्रिकेट फ़्रैंचाइज़ी में हिस्सेदारी है. और शायद आपको यह जानकार हैरत हो कि, CSK में LIC की 6.04% हिस्सेदारी ने 2019 से अब तक उसे 529% का चौंका देने वाला रिटर्न दिया है.
जी हां बिलकुल सही सुना आपने. आइये समझें कि आखिर यह सब हुआ कैसे? दरअसल 2008 में CSK का स्वामित्व इंडिया सीमेंट्स के पास था, जिसमें LIC के 1.8 करोड़ शेयर थे.
जब 2014 में IPL के नियमों ने फ्रैंचाइजी को स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए मजबूर किया, तो CSK एक नई इकाई में बदल गई. इंडिया सीमेंट्स में LIC के शेयर नई बनी CSK कंपनी में 6.04% हिस्सेदारी के बराबर थे.
उस समय, CSK के गैर-सूचीबद्ध शेयरों की कीमत 31 रुपये प्रति शेयर थी. 2024 तक, ये शेयर 190-195 रुपये तक बढ़ गए, जो 2022 में 223 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.
फिनशॉट्स डॉट इन के मुताबिक, इस 529% उछाल (31 रुपये से 195 रुपये तक) ने LIC के शुरुआती निवेश को 6 गुना अप्रत्याशित लाभ में बदल दिया, जिससे मुनाफ़ा 1,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया.
ऐसा कैसे संभव हुआ? यदि प्रश्न कुछ ऐसा हो तो इसका लॉजिक बहुत सिंपल है. चूंकि हमेशा से ही इंडियन प्रीमियर लीग में दबदबा सीएसके का रहा तो इसका सीधा फायदा एलआईसी को भी मिला और प्रसारण और प्रायोजन से LIC की केंद्रीय पूल आय वित्त वर्ष 24 में 150% बढ़कर 479 करोड़ रुपये हो गई.
इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में पीएटी 1,365% बढ़कर 201 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 14 करोड़ रुपये था.
इसकी के साथ नवीनतम आईपीएल मीडिया अधिकार पिछले सीजन के मुकाबले तीन गुना अधिक कीमत पर बेचे गए, जिससे सीएसके को बहुत लाभ हुआ और क्योंकि एलआईसी हिस्सेदार है ये फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम तक भी आया.
चूंकि सीएसके में धोनी खुद अपने में एक ब्रांड हैं और फैंस की एक बड़ी आबादी सीएसके का मैच धोनी के कारण देखने के लिए मैदान का रुख करती है. इसका भी फायदा मुथूट ग्रुप ने उठाया और इसका नतीजा ये निकला कि हिस्सेदार होने के कारण एलआईसी को वो फायदा मिला, जो उसकी सोच और कल्पना से परे था.
- Log in to post comments
Dhoni के दम पर CSK लाया LIC के 'अच्छे दिन,' 529% मुनाफे के साथ दिया सेलेब्रेशन का मौका!