IPL 2025 में  यूं तो तमाम बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहे हैं मगर जो प्लेयर ऐतिहासिक परियां खेल रहा है वो हैं DC के बल्लेबाज KL Rahul. इस आईपीएल में जैसी बल्लेबाजी केएल राहुल कर रहे और जिस तरह कई मैचों में उनकी बल्लेबाजी निर्णायक साबित हुई उसने तमाम क्रिकेट प्रेमियों को हैरत में डाल दिया है. लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कहा यही जा रहा है कि राहुल अपने इस फॉर्म को बरक़रार रखें. जिक्र केएल की बैटिंग पर रिएक्शंस का हुआ है तो हम किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को इग्नोर नहीं कर सकते. वॉटसन को लगता  केएल राहुल का लचीलापन आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को गहराई दे रहा है.

वॉटसन ने ये बात उस मैच के संदर्भ में की है जो डीसी ने एलएसजी के खिलाफ खेला. इस मैच में राहुल ने 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए, जिससे दिल्ली ने लखनऊ को हराकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.

खेल के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि राहुल ने शानदार पारी खेली और लखनऊ के खिलाफ जोखिम नहीं लिया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि राहुल की पारी की सबसे खास बात यह थी कि वह जरूरत पड़ने पर अपनी रणनीति बदल लेते थे.

वॉटसन ने कहा कि, 'केएल राहुल ने वही किया जो वह सबसे अच्छा करते हैं. उन्हें जोखिम लेने की ज़रूरत नहीं थी, बस उन्होंने स्थिर होकर खेला और अपने मौकों का फ़ायदा उठाया. सबसे खास बात है कि वह गियर बदलने में माहिर हैं.

वॉटसन के अनुसार पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने (केएल राहुल ने ) खेल को संभाला है, लेकिन आज वह शांत, संयमित और गणना करने वाले थे. इस तरह का लचीलापन दिल्ली कैपिटल्स को बहुत गहराई देता है.' बता दें कि राहुल ने मौजूदा आईपीएल 2025 अभियान में 7 मैचों में 323 रन बनाए हैं.

अक्षर की पारी ऐसी थी जो पंत को करनी चाहिए थी'

वॉटसन ने कहा कि अक्षर पटेल ने पहली गेंद से ही शानदार प्रदर्शन किया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को लगा कि अक्षर की पारी वैसी ही थी जैसी ऋषभ पंत से चाहिए थी. एलएसजी के कप्तान देर से आए और दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए. अक्षर ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए और नाबाद रहे और डीसी ने मैच जीत लिया.

वॉटसन ने यह भी कहा कि, 'पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी, लेकिन अक्षर पटेल ने पहली गेंद से ही अच्छा प्रदर्शन किया. एलएसजी ने शुरुआत में उनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन उन्होंने इसका फायदा उठाया. एलएसजी को ऋषभ पंत से इसी तरह की पारी की जरूरत थी.

वहीं वॉटसन ने इस बात पर भी बल दिया कि अक्षर ने अपनी टीम के लिए खड़े होकर चार ओवर सीधे फेंके, आगे से नेतृत्व किया और प्रभाव छोड़ा. आप देख सकते हैं कि वह वास्तव में कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं - ऐसा कुछ जो हमने ऋषभ में नहीं देखा है.

ध्यान रहे इस आईपीएल में अपनी परफॉरमेंस के चलते ऋषभ पंत सवालों के घेरे में हैं. कहा यही जा रहा है कि ऋषभ को नीलामी में मोटी रकम देकर एलएसजी ने अपना बहुत बड़ा नुकसान किया है.  

Url Title
IPL 2025 Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Shane Watson feels that KL Rahul flexibility has given DC depth with the bat
Short Title
IPL 2023: LSG के खिलाफ कैसे KL Rahul की फ्लेक्सिबिलिटी ने किया असंभव को संभव?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जैसी परफॉरमेंस है केएल राहुल डीसी के लिए वरदान साबित हो रहे हैं
Date updated
Date published
Home Title

 IPL 2023: KL Rahul की फ्लेक्सिबिलिटी ने किया असंभव को संभव, परफॉरमेंस पर क्या बोले Watson 

 

 

 

Word Count
530
Author Type
Author