RR के कप्तांन संजू सैमसन बुधवार, 16 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 32 में रिटायर्ड हर्ट हो गए. रॉयल्स के रन-चेज़ के दौरान पावरप्ले के आखिरी ओवर में सैमसन थोड़े असहज दिखे, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया. ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने विप्रज निगम को स्लैश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद पूरी तरह से चूक गई. इसके बाद, रिप्ले में पता चला कि आरआर कप्तान दर्द से कराह रहे थे. फिजियो ने सैमसन की पसली के आसपास के बाएं हिस्से की जांच की. बताया यह भी जा रहा है कि खेल के लंबे ब्रेक के दौरान सैमसन ने दर्द से निजात पाने के लिए दवाओं का भी सहारा लिया।
दवा खाकर मैदान पर लौटे सैमसन ने फिर से बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन एक और गेंद के बाद ही उन्होंने जाने का फैसला किया. सैमसन ने विप्रज को हिट करने की कोशिश की और दर्द में दिखे, जिसके बाद उन्होंने आगे नहीं खेलने का फैसला किया.
बता दें कि आरआर के कप्तान ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. उनकी जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने आए. सुपर ओवर में रॉयल्स की हार के बाद सैमसन ने अपनी चोट के बारे में बात की.
सैमसन ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, 'मुझे ठीक लग रहा है. मैं वापस आकर यहां बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था. हम कल इसका निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि यह कैसा है.'
💪 Come back strong, skipper! 💗 pic.twitter.com/GMAlatP6fI
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 16, 2025
चोटों से संजू सैमसन का है पुराना नाता!
सैमसन को 2025 में चोटों से जूझना पड़ा है. मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन की उंगली में चोट लग गई थी. चोटिल होने के बाद, वह केरल के लिए रणजी ट्रॉफी की अपनी प्रतिबद्धताओं से चूक गए.
सैमसन ने दाएं तर्जनी अंगुली के फ्रैक्चर के लिए सर्जरी भी करवाई. आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में, वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले, जबकि पराग ने उनकी अगुआई की.
गौरतलब है कि रॉयल्स का अगला मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा. अगर सैमसन नहीं खेलते हैं, तो पराग रॉयल्स की अगुआई करने के लिए सबसे संभावित उम्मीदवार हैं.
आईपीएल 2025 में सात मैचों में, सैमसन ने 37.33 की औसत और 143.58 की स्ट्राइक-रेट से 224 रन बनाए हैं, जिसमें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन रहा है.
बहरहाल संजू सैमसन को घायल देखकर आर आर के फैंस स्तब्ध हैं. फैंस का मानना है कि यदि सैमसन की चोट सही नहीं हुई तो इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ेगा और टीम आगे के मैचों में शायद ही कुछ बड़ा कर पाए.
- Log in to post comments

IPL 2025: Sanju Samson के रिटायर्ड हर्ट से RR को लगी गहरी चोट, दुःख-दर्द से भरे हैं आने वाले दिन...