क्रिकेट के मैदान में अपनी छाप छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी का फैन की संख्या करोड़ों में है. धोनी अभी आईपीएल की चैन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. वह परिवार के साथ रांची में ही रहते हैं. उनके फैंस धोनी की एक झलक पाने के लिए घर के बाहर तक पहुंच जाते हैं. वहीं लोगों की रुचि धोनी के परिवार से लेकर उनके भाई के साथ रिश्ते, नेटवर्थ से लेकर काम तक जानने की होती है. आप भी धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के बारे में जानना चाहते है तो आइए जानते हैं कि धोनी के बड़े भाई क्या करते हैं. उनकी कितनी कमाई है और उनके अपने भाई से कैसे रिश्ते हैं...

महेंद्र सिंह धोनी से 10 साल बड़े हैं उनके भाई नरेंद्र सिंह धोनी

सीएसके कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी झारखंड के रांची में ही रहते हैं. वे महेंद्र धोनी से 10 साल बड़े हैं. नरेंद्र धोनी एक राजनेता हैं. वह 2013 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. इससे पहले वे भाजपा के साथ जुड़े हुए थे. नरेंद्र धोनी की शादी 21 नवंबर 2007 में हुई थी. उनके एक बेटा और एक बेटी है. वह उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव में भी काफी समय बिताते हैं. एक मशहूर खिलाड़ी के भाई होने के बावजूद एक आम आदमी की तरह जीवन जीते हैं. नरेंद्र धोनी झारखंड में ही अपना व्यापार चलाते हैं. 

महेंद्र धोनी के मुकाबले बेहद कम है नेटवर्थ और कमाई

अगर नरेंद्र धोनी की कमाई की बात करें तो उनकी नेटवर्थ या कमाई अपने भाई महेंद्र सिंह धोनी से बेहद कम है. हालांकि उनका कोई बड़ा व्यापार न होने की वजह से इसका कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो नरेंद्र धोनी की नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ के बीच है. नरेंद्र धोनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह भी स्कूल में क्रिकेट खेलते थे. उनकी इस खेल के प्रति अच्छी रुचि है, लेकिन उन्होंने इसे आगे तक जारी नहीं रखा. 

ऐसे हैं दोनों के बीच रिश्ते

नरेंद्र सिंह धोनी ने एक इंटरव्यू में अपने भाई धोनी के साथ रिश्तों को लेकर कहा था कि उनके अपने छोटे भाई के साथ बहुत अच्छे संबंध है, लेकिन दोनों बहुत ज्यादा गैप होने की वजह से कोई खास बॉन्ड नहीं है. वह समय समय पर भाई से मिलते रहते हैं, लेकिन बहु​त अधिक बात नहीं होती है. बहुत कम ही ऐसे मौके रहे हैं, जब महेंद्र सिंह धोनी अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आए हो. 

फिल्म में भी नहीं किया कोई  जिक्र

धोनी पर उनकी बायोपिक फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का अपने क्रिकेट के प्रति प्यार दिखाया गया है. इसमें उनकी फैमिली मेंबर मां, पिता, बहन और जीजा को भी दिखाया गया है, लेकिन भाई का कहीं जिक्र नहीं है. इस पर उनके नरेंद्र धोनी ने उस समय प्रतिक्रिया दी थी कि उनका अपने भाई के जीवन में बहुत ज्यादा योगदान नहीं रहा है. इसलिए उनका फिल्म में जिक्र नहीं किया गया था. आज भी दोनों भाईयों में ऐसी ही बातें होती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mahendra singh dhoni elder brother narendra singh dhoni profession net worth and relations with cricketer know full details
Short Title
कौन हैं महेंद्र सिंह धोनी के भाई, जानें उनकी नेटवर्थ से लेकर दोनों भाईयों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ms Dhoni Brother Narendra Dhoni
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं महेंद्र सिंह धोनी के भाई, जानें उनकी नेटवर्थ से लेकर दोनों भाईयों के बीच कैसे हैं संबंध

Word Count
526
Author Type
Author