ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट के तमाम जानकार ऐसे हैं, जिनका मानना है कि रोहित शर्मा का भविष्य अधर में है. तब आलोचकों ने इस बात पर भी बल दिया कि अब वो वक्त आ गया है जब रोहित को खुद आगे आना चाहिए और अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देनी चाहिए. लेकिन रोहित ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलवाकर न केवल आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया. बल्कि ये भी बताया कि भले ही उनकी उम्र 41 साल हो लेकिन उनकी नजर 2027 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर है.
बता दें कि रोहित पहले ही उन अटकलों को विराम दे चुके हैं, जिनमें उनके रिटायरमेंट की बात हुई. रोहित ने स्वयं इस बात को कहा था कि, 'मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा हूं'. रोहित कितने समय तक खेल सकते हैं, यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब केवल वही दे सकते हैं, या शायद बीसीसीआई. लेकिन एक बात तय है. 2027 का विश्व कप निश्चित रूप से उनके दिमाग में है. और इसके लिए, अगर उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने पड़े, तो वे करेंगे.
सवाल होगा रोहित से जुड़ी ये तमाम बातें क्यों? कारण है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का पॉडकास्ट Beyond23. इस पॉडकास्ट में रोहित ने ऐसी तमाम बातें की हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि अभी रोहित में न केवल बहुत सारा क्रिकेट बाकी है. बल्कि उनकी नजर 27 में एक और उपलब्धि अपने नाम करने में है.
जिक्र क्लार्क के पॉडकास्ट का हुआ है. तो यह बताना भी बहुत जरूरी है कि क्लार्क ने रोहित को सुझाव दिया है कि वे 45 साल तक क्रिकेट खेलते रहें. क्लार्क ने रोहित से कहा कि, 'तुम अभी दोबारा पिता बने हो, तुम्हारे पास पिता बनने का पूरा वक्त है, लेकिन क्रिकेट खेलते रहो.'
क्लार्क की इन बातों पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि, 'मैं कल घर जा रहा हूं, सिर्फ एक दिन के लिए डैड बनूंगा.' क्लार्क ने आगे कहा, 'लोग समझते नहीं, एक दिन घर में रहना दो हफ्तों के बराबर होता है. अपनी फैमिली, अपना बिस्तर, सब कुछ बहुत सुकून देता है.
पॉडकास्ट में रोहित ने उस घटना को भी याद किया जब बेटी के जन्म के वक़्त वो घर नहीं पहुंच पाए थे. रोहित ने कहा कि 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में, मुझे एक टेस्ट मैच छोड़कर घर वापस लौटना पड़ा, लेकिन मैं एक दिन लेट हो गया था.
रोहित ने बताया कि उनकी पत्नी पहले ही बच्चे को जन्म दे चुकी थी और टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बीच में थी और तब कुछ ऐसी परिस्थितियां बनी की उन्हें देर से निकलना पड़ा और जीवन का एक जरूरी पल उन्होंने मिस कर दिया.
Micheal Clarke: Buddy, Good luck in England, Mate.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2025
Rohit Sharma replied "I will try my best". [Beyond23 Cricket Podcast] pic.twitter.com/QabbRuS7Yi
क्लार्क से बातचीत में रोहित ने इस बात का भी जिक्र किया कि, 'इस बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद मैंने BCCI से पितृत्व अवकाश मांगा और उन्होंने बिना किसी सवाल के मुझे इजाज़त दे दी. कोई दबाव नहीं था. उन्होंने कहा, जब चाहो तब आ जाना.'
पॉडकास्ट में जैसी बातें रोहित ने की हैं उनको सुनकर इतना तो साफ़ है कि उन्हें आज भी इस बात का अफ़सोस है कि जिस वक्त उन्हें अपनी पत्नी के साथ होना था, उस वक़्त वो वहां नहीं थे.
बहरहाल जिक्र वर्तमान परिदृश्य में रोहित शर्मा का हुआ है तो रोहित मुंबई इंडिंयस की तरफ से आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन इसमें भी कुछ खास करने में वो नाकाम रहे हैं.
आगे के मैचों में रोहित कैसा प्रदर्शन करते हैं? इसका जवाब तो वक़्त देगा लेकिन जो उनके फैंस हैं उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि जल्द ही उन्हें रोहित की तरफ से तूफानी पारी देखने को मिलने वाली है.
- Log in to post comments

'अभी तो पापा बने हो, 45 साल तक खेलते रहना', Clarke की सलाह पर Rohit Sharma ने कह दी मन की बात!