मिलिए Birdev Siddappa Dhone से, जिन्होंने भेड़ चराते-चराते फतेह कर दिया UPSC Exam, अब बनेंगे IPS
Who is Birdev Siddappa Dhone: सिविल सर्विसेज एग्जाम (UPSC Exam) को दुनिया में सबसे कठिन माना जाता है. इसके लिए लोग सालों तक महंगी कोचिंग में तैयारी करते हैं, लेकिन कहते हैं कि लगन हो तो बिना संसाधनों के भी मंजिल फतेह की जा सकती है. इसकी मिसाल महाराष्ट्र के बिरदेव डोन बन गए हैं.