Who is Birdev Siddappa Dhone: सिविल सर्विसेज एग्जाम (UPSC Exam) को दुनिया में सबसे कठिन माना जाता है. इसके लिए लोग सालों तक महंगी कोचिंग में तैयारी करते हैं, लेकिन कहते हैं कि लगन हो तो बिना संसाधनों के भी मंजिल फतेह की जा सकती है. इसकी मिसाल महाराष्ट्र के बिरदेव डोन बन गए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Who is Birdev Siddappa Dhone: लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC EXAM), जिसे हम सिविल सर्विसेज भी कहते हैं. इसे पास करना हर किसी का सपना होता है. दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार इस परीक्षा में पास करने के लिए युवा सालों तक कोचिंग क्लासेज के चक्कर काट-काटकर रात-दिन तैयारी करते हैं. इसके बावजूद लाखों में कुछ को ही सफलता मिलती है. इसके बावजूद यह भी सच है कि यदि आप अपना टारगेट तय कर लें तो कोई भी बाधा आपको उसे पाने से नहीं रोक सकती है. यह बात साबित कर दी है एक ऐसे युवा ने, जिसके बैकग्राउंड के बारे में जानकर शायद आप भी कह उठेंगे कि उसका यह करना असंभव है. हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के एक छोटे से गांव यमगे के निवासी बिरदेव सिद्धप्पा डोण (Birdev Siddappa Dhone) की, जिन्होंने असंभव को संभव बना दिखाया है. मामूली से चरवाहा परिवार के बिरदेव अब तक भेड़-बकरियां और गाय चराने का काम करते थे, लेकिन मन में सपने कुछ और ही थे. उन सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने मन में ठानी और रात-दिन की मेहनत से बिना किसी कोचिंग के UPSC एग्जाम फतेह करके सभी को हैरान कर दिया. बिरदेव अब जल्द ही आपको कंधे पर इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) यानी IPS का बैज लगाकर खाकी वर्दी में दिखाई देंगे.
Image
Caption
बिरदेव डोण पिछले तीन साल से यूपीएससी एग्जाम का किला फतेह करने में लगे हुए थे. पहली दो बार उन्हें असफलता हाथ लगी, लेकिन यूपीएससी एग्जाम 2024 (UPSC 2024) में उन्होंने तीसरे प्रयास में आखिरकार अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. बिरदेव को यूपीएससी में ऑल इंडिया 551वीं रैंक (AIR 551) मिली है, जिससे उनका IPS बनने का रास्ता खुल गया है.
Image
Caption
बिरदेव इतनी सादगी से रहते हैं कि जब उनके UPSC पास करने की खबर आई, तब भी वे अपने परिवार के साथ जगह-जगह घूमकर भेड़ों को चराने का काम कर रहे थे. रिजल्ट की घोषणा के समय वे बेलगांव जिले के अथणी इलाके में भेड़ चरा रहे थे.
Image
Caption
बिरदेव ने भले ही यूपीएससी एग्जाम जैसा बड़ा किला फतेह कर लिया है, लेकिन यह कारनामा उन्होंने एक छोटी सी झोपड़ी में रहकर किया है. इस छोटी सी झोपड़ी में ही उनका पूरा परिवार रहता है, जिसके आसपास उन्होंने भेड़ों को बांधने के लिए बाड़े बना रखे हैं.
Image
Caption
बिरदेव को कभी किसी बड़े अधिकारी ने यूपीएससी को लेकर गाइडेंस नहीं दी. ना ही उनकी आर्थिक स्थिति ने उन्हें किसी बड़े शहर में जाकर कोचिंग करने की इजाजत दी. उन्होंने अपनी झोपड़ी में ही अपने दम पर तैयारी की. किताबें भी बहुत ज्यादा नहीं थीं, लेकिन दो बार असफलता के बावजूद मन में निगेटिव सोच को नहीं आने देने के चलते आखिरकार उन्होंने वह कारनामा कर दिया, जो उनके गांव तो छोड़िए पूरे इलाके में किसी ने नहीं सोचा था.
Image
Caption
बिरदेव की सफलता की खबर मिलने के बाद अब उन्हें बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है. उनके समुदाय के लोग दूर-दूर से उस युवक को देखने आ रहे हैं, जिसने पूरी बिरादरी का नाम रोशन कर दिया है. बिरदेव को उनकी यूपीएससी रैंक के हिसाब से IPS का पद मिल सकता है. हालांकि यह तय नहीं है. फिलहाल बिरदेव का एक ही मंत्र है कि पद कोई भी मिले, लेकिन वह देश की और लोगों की सेवा कर सकें.
Short Title
मिलिए Birdev Siddappa Dhone से, जिन्होंने भेड़ चराते-चराते फतेह कर दिया UPSC Exa
MEET birdev siddappa dhone shepherd from kolhapur maharashtra cracked upsc exam with AIR 551 become ips in indian police service know his journey of success