जब सेंसर बोर्ड ने माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स को बताया था अश्लील, फिर कोरियोग्राफर की इस चाल से सुपरहिट हुआ था गाना
आज हम माधुरी दीक्षित के एक गाने के बारे में बात करने जा रहे हैं, जब सेंसर बोर्ड ने उस गाने के डांस स्टेप्स को अश्लील बताया था और इसमें कट लगाने को कहा था. लेकिन कोरियोग्राफर की एक चाल से इस गाने को बिना कट के रिलीज किया गया था और यह सुपरहिट रहा था.