सरोज खान (Saroj Khan) बॉलीवुड की शानदार कोरियोग्राफर की लिस्ट में शुमार हुआ करती थीं. उन्होंने बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं में शुमार श्रीदेवी (Sridevi) , माधुरी दीक्षित, रेखा (Rekha), ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) को भी डांस सिखाया है. वहीं, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के एक गाने के डांस स्टेप्स को लेकर बवाल खड़ा हो गया था और सेंसर बोर्ड ने इस गाने में कट लगाने के लिए कहा था, जिसके बाद सरोज खान की एक चाल से गाना रिलीज हुआ था और यह सुपरहिट रहा था.
Slide Photos
Image
Caption
जब फिल्मों में सबसे महान कोरियोग्राफरों की बात आती है तो सरोज खान का नाम जरूर लिया जाता है. जिन्हें बड़े-बड़े स्टार अपना गुरु मानते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. बाद में वह एक महान कोरियोग्राफर बन गई, जिन्होंने यादगार स्टेप्स के साथ-साथ सुपरहिट गाने भी दिए. उन्होंने जूही चावला, श्रीदेवी, रवीना टंडन से लेकर माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय तक सभी को डांस सिखाया. एक बार तो उन्होंने एक गाने को सेंसर बोर्ड की कैंची से भी बचाया था. यह गाना माधुरी दीक्षित का था. जब सेंसर बोर्ड ने एक डांस स्टेप को हटाने की बात कही तो सरोज खान ने ऐसी तरकीब निकाली कि गाना बिना किसी कट के रिलीज कर दिया गया.
Image
Caption
2012 में पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग ट्रस्ट ने सरोज खान के जीवन पर 'द सरोज खान स्टोरी' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. इसमें सरोज खान ने खुद सेंसर बोर्ड के एक सदस्य के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला सदस्य ने 'धक-धक' गाने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि स्तनों की हरकत वाले स्टेप्स अश्लील लग रहे थे. इसलिए उन्होंने इस कदम को बदलने की सिफारिश की. इस बारे में बात करते हुए सरोज खान ने खुद बताया.
Image
Caption
सरोज खान ने कहा, "सीबीएफसी ने गाने के पूरे बोल हटाने को कहा. इसलिए निर्माता-निर्देशक बहुत डर गए थे. वे मेरे पास आए और कहा, 'हमारे साथ आओ. देखो वे क्या कह रहे हैं. क्या तुम हमारी मदद कर सकते हो?' तो मैं खुद वहां गई. वहां एक महिला थी. वह सिंधी थी और साड़ी और ऊंची एड़ी के जूते पहने हुए थे. उसने मुझसे कहा, 'तुम जानबूझ कर अपनी छाती हिला रहे हो. हमें यह पसंद नहीं है.' तो मैंने कहा, 'हां, मैडम, कृपया खड़े हो जाइये, मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूं.' "वे खड़े हो गये और मैंने उनसे चलने को कहा."
Image
Caption
सरोज खान ने इस किस्से को आगे शेयर करते हुए कहा, "जब आप हाई हील्स पहनती हैं, तो आपके हिप्स भी हिलते हैं. चाहे आपको अच्छा लगे या नहीं. क्योंकि आप खुद को बैलेंस नहीं कर पातीं. मैंने उनसे कहा, 'अब क्या आप जानबूझकर हिल रही हैं? बिल्कुल ऐसे ही, गाने में मैं भी बिल्कुल ऐसे ही अपनी बॉडी हिला रही हूं, जैसे मैं डांस करती हूं. बिल्कुल ऐसे ही, जब माधुरी का किरदार 'धक धक' कहेगा, तो आवाज कहां से आएगी? दिल से. आपका दिल कहां है? बिल्कुल आपके सीने की बाजुओं में. अगर मुझे 'धक धक' कहना है, तो मुझे ऐसा स्टेप चाहिए था."
Image
Caption
इसी तरह सरोज खान ने सुपरहिट गाना 'धक धक' को सेंसर बोर्ड की कैंची से बचाया था. बाद में इस गाने ने ऐसी धूम मचाई कि माधुरी दीक्षित अभिभूत हो गईं. यह गाना अनिल कपूर की फिल्म 'बेटा' में था.