Harshal Patel के 4/28 की बदौलत SRH ने किया CSK को चित्त, कैसे वरदान सरीखी है बॉलिंग?
हर्षल पटेल के 4 विकेट की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से चित करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया है. पटेल की बॉलिंग को देखें तो तमाम चीजें हैं जो ये बताती हैं कि तमाम तरह के संघर्षों से जूझने वाले पटेल को ये बॉलिंग वरदान में मिली है.