चेपॉक में महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेने और चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चाटने के बाद हर्षल पटेल ट्रेंड में हैं. SRH के इस बॉलर को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं और माना यही जा रहा है कि जैसी बॉलिंग पटेल की है, वो किसी भी गेंदबाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्रिकेट के तमाम जानकार ऐसे हैं जिनका मानना है कि हर्षल की गेंदबाजी में एक संगीत है.
पटेल की बॉलिंग को देखें तो मिलता है कि क्रीज में उनके कदम लयबद्ध हैं. चाहे वो गेंद को बिना किसी जल्दबाजी के छोड़ना हो या फिर गेंदों का नोट-परफेक्ट रिलीज. कर्ल, डिप, स्वर्व से लेकर कटर और गति में बदलाव तक पटेल की बॉलिंग किसी को भी मोहित कर सकती है.
ध्यान रहे कि शुक्रवार की रात चेपॉक में पटेल ने खेल के सबसे साफ-सुथरे स्ट्राइकरों में से कुछ को मात देते हुए 4/28 विकेट चटकाए और प्लेयर-ऑफ-द-मैच पुरस्कार जीता. 34 वर्षीय यह खिलाड़ी सनराइजर्स के निराशाजनक सीजन में एकमात्र उज्ज्वल स्थान रहा है. उन्होंने अब तक आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
ऐसे बहुत कम गेंदबाज हैं जो अपनी विविधताओं से बल्लेबाजों को चकमा देने की कला में माहिर हैं.लसिथ मलिंगा अपनी स्लिंगिंग एक्शन के कारण इस कला में माहिर थे. जसप्रीत बुमराह को भी एक अनूठी एक्शन का वरदान मिला है. ड्वेन ब्रावो ने समय के साथ इसे हासिल किया. और त्रिनिडाडियन की तरह, हर्षल पटेल ने भी अपनी धीमी और कटर गेंदों से कुछ विकेट हासिल किए हैं.
Since 2021, Harshal Patel is the only bowler with 100+ wickets in IPL; he has taken 102 wickets in his last 65 games...
— Abhishek AB (@ABsay_ek) April 25, 2025
For context, Rabada was the Fastest to 100 IPL wickets record in 64 games... pic.twitter.com/fMHvRlew4K
हर्षल, जिन्हें सभी फ्रैंचाइजी ने डेथ बॉलिंग की जिम्मेदारी सौंपी है, कभी भी लड़ाई से पीछे नहीं हटे हैं. 2021 से अब तक हर्षल पटेल ने 66 मैचों में 102 विकेट चटकाए हैं, जो आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज़्यादा है.हरियाणा के उनके साथी युजवेंद्र चहल 93 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
पटेल 2021 से 2023 तक RCB के लिए अहम रहे, उन्होंने 43 मैचों में 65 विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें रिलीज़ कर दिया गया. इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने ₹11.75 करोड़ में खरीदा और आईपीएल 2024 में 24 विकेट चटकाए, लेकिन मोहाली स्थित फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें भी रिलीज़ करने का फ़ैसला किया.
हर्षल पटेल का क्रिकेट सफ़र उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कई सालों तक घरेलू मैदान पर खेलने के बाद, भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर को 2021 में भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चुना गया, क्योंकि वे टी20ई में भारत के पुराने दृष्टिकोण से हट गए थे.
वह, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती के साथ, उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तत्कालीन चयनकर्ताओं के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भारत के टी20ई क्रिकेट में एक नया दृष्टिकोण लाने के लिए चुना था.
जबकि सूर्या अब भारत के टी20 कप्तान हैं, वरुण ने हाल ही में वापसी की है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि राहुल चाहर और पटेल को कभी भी लगातार अवसर नहीं मिले.
Shining bright when it mattered ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Harshal Patel is the Player of the Match for his exquisite spell of bowling 🤌
Scorecard ▶ https://t.co/26D3UampFQ#TATAIPL | #CSKvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/EwXV7d4umc
जिक्र पटेल की गेंदबाजी का हुआ है तो यह बता देना जरूरी हो जाता है कि पटेल की गेंदबाजी कम और धीमी पिचों के अनुकूल है. दुबई में 2021 विश्व टी20 में, उन्हें शुरू में नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया था. लेकिन जल्द ही वे नियमित हो गए और नवंबर 2021 से जनवरी 2023 तक पंद्रह महीनों की अवधि में, उन्होंने टी20ई में भारत के लिए 25 मैच खेले और 29 विकेट लिए.
वर्तमान में एसआरएच के पाले में खेल रहे हर्षल ने पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, लेकिन उन्हें कभी भी लगातार अटूट समर्थन नहीं मिला है.
किसी ज़माने में एक पाकिस्तानी की दुकान पर परफ्यूम बेचने वाले हर्षल का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें अस्वीकृति और निराशा, संदेह और असफलताएं शामिल हैं, लेकिन हर बार वे इससे और मजबूत होकर उभरे हैं.
बहरहाल अगला टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में हो रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि हर्षल को एक और मौका मिलेगा या नहीं. बाकी बात मौजूदा आईपीएल की हुई है तो बीती रात चेपॉक में उन्होंने साबित कर दिया है कि भारत को आईपीएल की खदान से एक हीरा मिला है. बीसीसीआई इस हीरे का क्या करती है इसपर अभी सबकी नजर है.
- Log in to post comments

Harshal Patel के 4/28 की बदौलत SRH ने किया CSK को चित्त, कैसे वरदान सरीखी है बॉलिंग?