Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कोर्टरूम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. मामला ऐसा है कि जिसे सुनकर खुद जज साहब भी हैरान रह गए और बोले – 'तो इसमें हाईकोर्ट क्या करेगा?' दरअसल, यह किस्सा एक शख्स और उसकी तलाकशुदा पत्नी का है. शादी 2008 में हुई, तलाक 2013 में और अब 2025 में जब जनाब ने दोबारा शादी करने की ठानी, तो एक्स वाइफ फिर से घर में घुस गई.इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब तलाक कानूनी रूप से हो चुका है, तो किसी भी पूर्व पत्नी को पूर्व पति के घर में रहने का कोई वैध अधिकार कैसे मिल सकता है?

पति महोदय कोर्ट में अपनी बात रखते हुए बताते हैं कि 3 मार्च 2025 को उनकी पूर्व पत्नी अचानक घर आ गई. उसके भाई और रिश्तेदार छोड़कर चले गए और अब वो जबरदस्ती वहीं रह रही है. हद तो तब हो गई जब पति ने बताया कि 'हम खाना भी बनाकर दे रहे हैं.' इस पर कोर्टरूम में मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे.

बहुत लेट कर दिया भाई!

पति ने पुलिस में भी शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जज ने पहले तो हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, '12 साल बाद शादी कर रहे हो? बहुत लेट कर दिया भाई!' लेकिन फिर गंभीरता से पूछा, कानून में बताइए, आप अपनी एक्स-वाइफ को किस धारा के तहत घर से बाहर निकालना चाहते हैं?'

जज ने तंज कसते हुए कहा, 'अगर कल को सरकारी वकील आपके घर रहने लगें तो आप उन्हें कैसे बाहर निकालेंगे?' और फिर मजाक में बोले, 'हम डिप्टी एडवोकेट को कमिश्नर बना देते हैं, कॉन्स्टेबल बनकर जाओगे?'

महिला को शो-कॉज नोटिस जारी

हालांकि, कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला को शो-कॉज नोटिस जारी किया है और पूछा है कि तलाक के बाद वह किस अधिकार से पूर्व पति के घर में रह रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं , ये तो कब्जे का मामला है, कानून कहां सो रहा है? तो किसी ने लिखा, किसी की जिंदगी का मजाक मत बनाइए.


ये भी पढ़ें: चलती क्लास में छात्र ने किया खौफनाक प्रैंक, दोस्त पर फेंका जिंदा सांप, Viral Video देख दंग रह गए लोग


निजी आजादी और मानसिक शांति को पूरी तरह बिगाड़ दिया है

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DESI KAANOON (@desikaanoon)

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब तलाक कानूनी रूप से हो चुका है, तो किसी भी पूर्व पत्नी को पूर्व पति के घर में रहने का कोई वैध अधिकार कैसे मिल सकता है? खासकर तब जब पति खुद दोबारा शादी करने जा रहा हो. कोर्ट में शख्स की दलील थी कि उसका जीवन फिर से बसने वाला है, लेकिन इस जबरन घुसपैठ ने उसकी निजी आजादी और मानसिक शांति को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. ऐसे मामलों में कानून की स्पष्टता और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है, वरना निजी रिश्तों की उलझनें न्याय प्रणाली के सामने भी मजाक बन जाती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
12 years after divorce ex wife returns man seeks for justice watch the hilarious viral video of high court judge comment isme hum kya karen
Short Title
'तो इसमें कोर्ट क्या करेगा...', 12 साल बाद तलाकशुदा पत्नी की दोबारा दस्तक से
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
12 साल पहले हो चुका था तलाक, लेकिन अब जब दोबारा शादी का समय आया तो पूर्व पत्नी फिर से घर में घुस बैठी!
Date updated
Date published
Home Title

'तो इसमें कोर्ट क्या करेगा...', 12 साल बाद तलाकशुदा पत्नी की दोबारा दस्तक से परेशान पति पहुंचा अदालत, लगाई न्याय की गुहार, देखें Viral Video
 

Word Count
546
Author Type
Author